त्वचा की देखभाल या स्किन केयर आपके ग्रूमिंग रूटीन का सबसे अहम हिस्सा है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी स्किन शरीर की ऊपरी और सबसे नाजुक परतों में से एक है, जिससे हमारे शरीर की सुंदरता भी जुड़ी हुई है। इसकी देखभाल को नजरअंदाज करना आपकी सुंदरता को नुकसान पहुंचा सकता है। स्किन की देखभाल की बात आने पर सबसे पहले हमें इस बारे में जानना होगा कि ऐसे कौन से रोग हैं, जो कि हमारे स्किन को प्रभावित कर सकते हैं। इसके अलावा त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याएं भी हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और उनका उपचार जरूरी है।
लखनऊ की रहने वाली बबीता जी की उम्र महज़ 47 साल की है। वह पेशे से एक अध्यापिका हैं और उनके पति रेलवे विभाग में नौकरी करते हैं। उनके परिवार में उनके पति और उनकी एक बच्ची रहती है। वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहीं थी, लेकिन वह अपनी कुछ परेशानियों की वजह से भी कभी-कभी उदास हो जाती थी। बबीता जी अपनी स्किन और दिल की समस्या से काफी परेशान रहने लगी। उन्होंने एलौपैथिक से लेकर आयुर्वेद सभी तरह के उपचार करवाये लेकिन उन्हें उनकी समस्या में कोई फायदा नहीं हुआ। बल्कि अंग्रेजी दवाइयों के कारण उससे पहले से ज्यादा खुजली और बढ़ गई ।ये दवाईयां शरीर में गर्मी पैदा करने लगी। मजबूरी में आकर यह उपचार भी बंद कराना पड़ा। अब बबीता जी के सामने यह चुनौती थी कि इस समस्या से आखिर राहत कैसे पायी जाये। खुजली की समस्या के कारण उन्हें स्कूल जाने में भी दिक्कत होने लगी। बबीता जी अब कुछ ऐसा उपचार खोज रही थी जिससे उन्हें इस बीमारी से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जायें। लेकिन बबीता जी ने उस दिन का आस छोड़ ही दीया था कि फिर उनके जिंदगी में एक ऐसा शख्स आया जो उन्हें उनकी बीमारी का सही उपचार बताया। उस महान शख़्सियत का नाम है हकीम सुलेमान खान साहब।
दरअसल बबीता जी घर पर ही टी.वी. देख रही थी तभी अचानक उनकी नजर हकीम साहब के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो सेहत और जिंदगी पर गयी। जो कि लाइव चल रहा था। बबीता जा रुकी और हकीम जी का पूरा शो देखा। हकीम साहब की इस प्रोग्राम को देखकर बबीता जी काफी खुश हो गई मानो उनको उनके बीमारी का उपचार मिल गया हो। हकीम साहब बड़ी से बड़ी समस्या के लिए घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे थे। काफी लोगों के फीडबैक भी आ रहे थे कि वे हकीम साहब के घरेलू नुस्खों से स्वस्थ और सेहतमंद हो गये है। बस फिर क्या था बबीता जी ने भी फैसला ले लिया कि वह भी अपनी बीमारी के लिए हकीम साहब के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करेंगी। उन्होंने स्किन की समस्या के लिए हकीम जी के नुस्खें अपनाना शुरू कर दिया। कुछ ही दिनों में बबीता जी को घरेलू नुस्खों से आराम मिलने लगा तो उन्होंने हकीम जी से संपर्क किया और अपने लिए यूनानी बूटी जानी। हकीम साहब उनके लिए A-CARE और B. CARE इस्तेमाल करने की सलाह दी।बबीता जी ने बिना देरी किये ATIYA HERBS से दोनों बूटियों को मंगाया और उसकी सेवन करना शुरु कर दिया। बबीता जी बिल्कुल हैरान थी जो बीमारी 25 साल पुरानी थी और जिससे वो काफी परेशान था उस बीमारी से मात्र कुछ ही दिनों में आराम मिलने लगा। बबीता जी को अब यूनानी बूटियों पर काफी विश्वास होने लगा। विश्वास भी क्यों न करें सालों पुरानी बीमारी से कुछ ही दिनों में आराम जो मिल गया था। हकीम जी की यूनानी बूटियों अपनाकर आज बबीता जी काफी स्वस्थ और सेहतमंद जिंदगी बिता रही है। साथ ही परिवार के सदस्य भी अब काफी खुश है। बबीता जी अब अपने दोस्तों और पड़ोसियों को भी हकीम साहब के घरेलू नुस्खों के बारे में बता रही है ताकि हकीम जी के घरेलू नुस्खे अपनाकर सभी स्वस्थ हो जाये। बबीता जी ने खास बातचीत में बताया कि अब मैं किसी भी बीमारी में हकीम जी का घरेलू नुस्खा इस्तेमाल करती हूँ। क्योंकि हकीम जी का घरेलू नुस्खा काफी कारगर और असरदार है। सभी को अपनी–अपनी समस्याओं में हकीम जी के घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करने चाहिए।
यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा
B Care क्या है?
हकीम सुलेमान की बी-केयर त्वचा की सभी समस्याओं को दूर रखने के लिए एक बेहतरीन हर्बल दवा है। धूल और प्रदूषण समय के साथ आपकी त्वचा को बेजान बना देते हैं। आपकी त्वचा का उपचार करने का सबसे अच्छा तरीका अधिक प्राकृतिक और प्रभावी है। हमारा बी-केयर उत्पाद त्वचा की सभी समस्याओं जैसे काले धब्बे, पिंपल्स और मुंहासों से आपको आराम दिलाता है।
आप भी असली B Care मंगवाने के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
011 0000 0000
- Clinic – The Herbals – Atiya Healthcare
- Address – 21B/6, Basement Near Liberty Cinema, New Rohtak Road, Karol Bagh, New Delhi-5