भारत में डेयरी उद्योग (Dairy industry) उफान पर है। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से भी पशुपालकों को हर स्तर पर मदद दी जा रही है. इसी क्रम में पशुपालन एवं डेयरी विभाग ( Animal Husbandry and Dairying Department ) ने डेयरी के क्षेत्र में नए इनोवेशन लाने के लिए ‘एनिमल हसबेंडरी स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ (Animal Husbandry Startup Grand Challenge) शुरू किया था। मंत्रालय के अनुसार, इसका उद्देश्य पशुपालन और डेयरी क्षेत्र से संबंधित 6 मुख्य समस्याओं को हल करने के लिए नवीन विचारों को खोजना है।
🐄🏆 If you have worked on an innovative project providing a commercially viable solution to this challenge, enter the Animal Husbandry Startup Grand Challenge 2.0, NOW!
🗓Apply by January 15, 2022
🔗Visit: https://t.co/YXrMgYk2jc #AmritMahotsav #StartupIndia pic.twitter.com/gMBxxbGmJF— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) January 13, 2022
सरकार की इस योजना के तहत डेयरी क्षेत्र में काम करने वाले पशुपालकों और व्यवसायियों को ‘पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ ((Animal Husbandry Startup Grand Challenge)) में आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है. आवेदक इस चुनौती के तहत डेयरी विभाग को पशुपालन के क्षेत्र में अच्छे विचार देकर विजेता के रूप में 10 लाख रुपये जीत सकते हैं। अगर आप भी इस चेलैंज के लिए आवेदना करना चाहते है तो पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज के दूसरे संस्करण के लिए 15 जनवरी 2022 तक विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. और अपने अच्छे अच्छे विचार देकर 10 लाख रुपये तक की राषहि अपने नाम कर सकते हैं।
नवीन विचार
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकार ने इस चुनौती का पहला संस्करण सितंबर 2019 में लॉन्च किया था। इस अभियान की मदद से सरकार आधुनिक तकनीकों पर काम करने वाले युवा व्यवसायियों को पशुपालन क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। डेयरी मंत्रालय (airy Ministry) के मुताबिक, इस स्टार्टअप चैलेंज (startup challenge) के जरिए वे जानवरों की संख्या बढ़ाने, पहचान के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने, दूध की आपूर्ति सुनिश्चित करने, कोल्ड स्टोरेज आदि तैयार करने और गुणवत्ता में सुधार जैसी चुनौतियों पर सक्रियता से काम कर रहे हैं.
पशुपालन एवं डेयरी विभाग ( Animal Husbandry and Dairying Department )की वेबसाइट के अनुसार इस प्रतियोगिता में उम्मीदवारों 6 चुनौतियां समाने रखी गई हैं। प्रत्येक चुनौती के विजेता को 10 लाख और उपविजेता को 7 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही विजेताओं को तीन माह का प्रशिक्षण और नौ माह तक उनकी हरकतों पर पर भी नजर रखी जाएगी और उनकी हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा.
उम्मीदवार इन चुनौतियों के लिए अपील कर सकते हैं
- वीर्य खुराक के भंडारण और आपूर्ति के लिए लागत प्रभावी, दीर्घकालिक और उपयोगकर्ता के अनुकूल विकल्प
- पशु पहचान (RFID) और उनकी पहचान के लिए लागत प्रभावी
- प्रौद्योगिकी का विकास
- हीट डिटेक्शन किट का विकास
- दुधारू पशुओं के लिए गर्भावस्था निदान किट का विकास
- ग्राम संग्रहण केंद्र से डेयरी प्लांट तक मौजूदा दूध आपूर्ति श्रृंखला में सुधार
- कम लागत वाली शीतलन और दूध संरक्षण प्रणाली और डेटा लॉगर का विकास
Also Read: Covid-19 India: बेकाबू हुआ कोरोना, जानिए आज देश में कहा तक पहुंचे आंकड़े