घुटनों में दर्द (Knee Pain) आमतौर पर बुजुर्गों को काफी परेशान करता है, लेकिन अब ये समस्या जवान लोगों में भी काफी दिखाई देती है. इसका सबसे बड़ा कारण है खान-पान का सही ना होना और व्यायाम नहीं करना. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण एक बार फिर से कई राज्यों ने लॉकडाउन को लागू करना शुरू कर दिया है. पार्क, जिम इत्यादि को फिर से बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कई कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम भी दे दिया है. इससे लोग घरों में ही कैद होकर रह गए हैं. वे ना तो ज्यादा चल-फिर रहे हैं ना ही व्यायाम कर रहे हैं. इससे घुटनों में दर्द की समस्या हो रही है. लेकिन कई बार ये दिक्कत इतनी बढ़ जाती है की आपका चलना भी मुश्किल जाता है.
ऐसे ही कुछ हुआ दिल्ली में रहने वाली शशि नौडियाल के साथ जो लम्बे समय से घुटनों के दर्द से परेशान चल रहीं थीं. उनकी दिक्कत इतनी बढ़ गयी थी की वह ना चल पा रहीं थी और ना ही उठ बैठ पा रहीं थी. https://bit.ly/3pdaygZ
शशि जी को घुटनो में दर्द लगभग 1 साल पहले शुरू हुआ था। शुरुआत में सबकी तरह उन्होंने इसे नज़रअंदाज़ कर दिया लेकिन ये दिक्कत धीरे धीरे बढ़ने लगी. उन्हें घर के काम काज करने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
शशि जी ने इसके लिए एक डॉक्टर से परामर्श लिया और दवाईयां शुरू कर दी. लेकिन उनकी दिक्कत ठीक नहीं हुई. बहुत ज्यादा एंटीबायोटिक्स से उनके चेहरे पे दिक्कत आने लगी. उनके चेहरे पे कालापन आ गया और चेहरे की त्याचा खराब होने लगी. https://bit.ly/3pdaygZ
वह जब दुबारा डॉक्टर पे गयीं तो उन्होंने डॉक्टर को बताया की किस तरह उन्हें अब दवाओं के साइड इफ़ेक्ट आ रहे हैं. तब डॉक्टर ने उन्हें होमियोपैथी या यूनानी दवा करने की सलाह दी.
तभी शशि जी के दिमाग में आया की क्यों ना वह हकीम सुलेमान खान जी से एक बार परामर्श लें. शशि जी काफी समय से हकीम सुलेमान खान जी का शो “सेहत और जिंदगी” देख रही थीं. उन्हें हकीम जी नुस्खे और अंदाज़ काफी पसंद आता था.
शशि जी ने हकीम सुलेमान खान जी के प्रोग्राम के जरिये नंबर ले के उनके करोल बाग़ वाले हर्बल क्लिनिक की अपॉइंटमेंट ली. वहाँ जा के वह डॉक्टर से मिलीं और अपनी दिक्कतें बतायीं।
शशि जी की पूरी कहानी सुन के डॉक्टर ने उन्हें हकीम जी द्वारा बनाई गयी घुटनों के दर्द के लिए यूनानी हर्ब्स दी और इसके साथ साथ उन्हें क्लिनिक पे फिजियोथेरेपी लेने को भी कहा.
आज शशि जी को यूनानी चिकित्सा करवाते 6 महीने हो चुके हैं और वह बताती हैं की उन्हें घुटनों के दर्द मे बहुत आराम है. अब वह चल फिर पाती हैं. बैठने उठने में दिक्कत नहीं होती। वह अपने आप को बहुत फुर्तीली महसूस करती हैं. यही नहीं उनके चेहरे का कालापन और दाग धब्बे भी ठीक हुए
शशि जी का मानना है की अगर वह हकीम जी के बताये रास्ते पे चलेंगी तो वह हमेशा दुरुस्त और चुस्त रहेंगी और हर बिमारी से पूरी तरह से निजात पा जाएँगी।
शशि जी कहती हैं की “हकीम साहब ने यह हर्बल यूनानी क्लिनिक खोल के लोगो के लिए नयी उम्मीद के दरवाजे खोल दिए हैं. मैं हर वक्त उनकी लम्बी उम्र की दुआ मांगती हूँ. और मैं उनकी बहुत शुक्रगुजार हूँ की उन्होंने यूनानी क्लिनिक को खोल के एक नयी पहल शुरू की है । और मैं सबसे यह कहना चाहती हूँ की सब लोग हकीम जी से जुड़े और अपनी हर समस्या का अंत करें।”
आपको बता दें की हकीम सुलेमान खान तूर एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और ‘Atiya Herbs’ कंपनी के संस्थापक हैं।
यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा
हाकिम सुलेमान द्वारा शुरू की गई ‘अतिया हर्ब्स’ यूनानी दवा बनाने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी है। यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान तूर को सम्मानित भी किया जा चुका है और वह पूरी दुनिया में मशहूर हैं।
आखिर क्यों ख़ास है यूनानी चिकित्सा?
प्राचीन यूनानी चिकित्सा का महत्व आधुनिक युग में भी बरकरार है। यह दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा प्रणालियों में से एक है, जिसकी उत्पत्ति ग्रीस से हुई है। इसलिए इसे यूनानी प्रणाली कहा जाता है। इस पद्धति के जनक ग्रीस के महान दार्शनिक और चिकित्सक हिप्पोक्रेट्स थे। यूनानी प्रणाली मुख्य रूप से हास्य सिद्धांत पर आधारित है – दम (रक्त), बलगम, सफरा और सौदा। भारत में यूनानी प्रणाली अरब से आई और शीघ्र ही यह भारत में स्थापित हो गई। यूनानी चिकित्सा दवाओं, आहार परिवर्तन, पेय और अन्य नियमों जैसे आचार संहिता का उपयोग करती है, जो अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने और बढ़ावा देने और बीमारियों को रोकने और ठीक करने में योगदान करती है और दूसरी ओर, पौधों, जड़ी बूटियों और औषधियों का उपयोग करके बनाई गई दवाओं के आधार पर भी उपचार करती है।
यूनानी दवाइयों की ख़ास बात यह भी है की इनके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होते हैं और यह मर्ज़ को जड़ से ख़त्म करती हैं।
अगर आप भी अपने स्वास्थ्य संबंधी किसी समस्या के लिए हकीम सुलेमान खान जी से परामर्श करना चाहते हैं या उनकी यूनानी औषधि मंगवाना चाहते हैं तो इस नंबर पर कॉल करें
011 4023 1543
Also Read: दिल्ली की रहने वाली दयावती ने हकीम सुलेमान खान जी के नुस्खों से दी अपने पति को नयी जिंदगी