कुछ ही घंटो में साल 2021 खत्म होने वाला है। यानी कुछ घंटो बाद हम नए साल 2022 में प्रवेश कर जाएंगे और इस दौरान बहुत से बदलाव होने जा रहे है। जिनका आपकी जिंदगी पर सीधा असर पढ़ने वाला है। जनवरी 2022 से जो नियम बदलने जा रहे हैं उनमें है बैंकिंग (Banking), डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Debit & Credit Cards), एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम . 1 जनवरी, 2022 से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) दरों में बदलाव के परिणामस्वरूप विभिन्न उपभोक्ता वस्तुएं महंगी हो जाएंगी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBIC) ने GST परिषद की सिफारिशों के आधार पर कपड़े और जूते पर लागू GST दरों में बढ़ोतरी होने जा रही है। इन सभी वस्तुओं पर GST की दर 1 जनवरी से 5 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी हो जाएगी। GST दरों में बढ़ोतरी से उपरोक्त सामान उपभोक्ताओं के लिए और अधिक महंगा हो जाएगा क्योंकि खुदरा कीमतें बढ़ जाएंगी। और ऐसे समय में कीमतों में बढ़ोतरी से काफी परेशानियों होगी।
1,000 रुपये से अधिक की कीमत वाले परिधानों पर GST 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है। इस बीच, कपड़ा, सिंथेटिक यार्न, कंबल, टेंट और इसी तरह की अन्य वस्तुओं जैसे वस्त्रों की दरें अब बढ़े हुए GST के कारण अधिक हो जाएगी। 1,000 रुपये से अधिक कीमत वाले जूते चपल (फुटवियर) के लिए GST दर भी पहले के 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी गई है।
1.ऑनलाइन ऑटो बुकिंग
ऐसी संभावना है कि ओला और उबर जैसे राइड हीलिंग ऐप के माध्यम से बुक की गई ऑटोरिक्शा की सवारी महंगी हो जाएगी क्योंकि केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि वह 1 जनवरी, 2021 से ऑनलाइन ऑटो राइड बुकिंग पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाएगी। हालांकि, सड़कों से ली जाने वाली ऑटोरिक्शा की सवारी जीएसटी से मुक्त रहेगी।
Also Read: दिल्ली की रहने वाली दयावती ने हकीम सुलेमान खान जी के नुस्खों से दी अपने पति को नयी जिंदगी
2. खाद्य वितरण ऐप्स के लिए जीएसटी नियम परिवर्तन
एक और जीएसटी नियम परिवर्तन में स्विगी और ज़ोमैटो जैसे ऑनलाइन खाद्य वितरण ऐप शामिल हैं। इन प्लेटफॉर्म्स को सरकार के पास 5 फीसदी जीएसटी जमा कर जमा करना होगा। यह पहले उनके द्वारा की गई डिलीवरी के लिए रेस्तरां की ओर से किया जाता था। हालांकि, इस बदलाव का उपभोक्ताओं पर कोई असर होने की संभावना नहीं है।
3. बदलेंगे गूगल के कई ऐप रूल
साथ ही आप को बता दे की Google कुछ नियमों में अगले महीने से कई बदलाव करने जा रहा है। वही आपको बता दे की 1 जनवरी 2022 से गूगल पर ऑनलाइन पेमेंट से जुड़े नियम बदल जाएंगे। इसका सीधा सीधा असर आम जनता पर पढ़ने वाला है। ये नया नियम सभी Google सेवाओं जैसे की Google Ads, YouTube, Google Play Store और अन्य भुगतान सेवाओं पर लागू किया जायेगा। यदि आप 1 जनवरी 2022 से RuPay, American Express या फिर Diners कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो Google आपके कार्ड की जानकारी अपने पास अब सेव नहीं करेगा. ऐसे में 1 जनवरी 2022 से आपको हर मैन्युअल पेमेंट(Manual Payment) के लिए कार्ड की जानकारी डालनी पड़ेगी।