- पूर्व सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा ने लगाए केंद्र सरकार पर आरोप, कहा दखल देती है सरकार सीबीआई स्वायत्त संस्था नही. पद से हटाए जाने पर न्याय के लिए पहुंचे सुप्रीम कोर्ट. केंद्र ने कहा कि इस विवाद से दूषित हो रही थी जांच एजेंसी की गरिमा इसलिए देना पड़ा दखल.
- पत्रकार खाशोज्जी की ह्त्या पर सऊदी प्रिन्स ने तोड़ी चुप्पी कहा दोषियों को देंगे सख्त सजा. इससे पहले डोनाल्ड ट्राम ने कहा था कि पत्रकार ह्त्या में सऊदी के प्रिंस का हो सकता है हाँथ. गौरतलब है कि इस्तांबुल के सऊदी दूतावास में बीते 2 अक्टूबर को की गई थी खाशोज्जी की ह्त्या.
- सूरत के हीरा कारोबारी सावजी भाई ढोलकिया फिर चर्चा में. दिवाली पर अपने कर्मचारियों को करेंगे घर और कारें गिफ्ट. इससे पहले भी वह ऐसा कर चुके हैं.
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नही मानेंगे उज्जैन के बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय. कहा रात 10 बजे के बाद फोड़ेंगे पटाखे. एक तवीत के माध्यम से मालवीय ने कहा कि त्यौहार उनकी आस्था का विषय है जिसमें वो कोई समझौता नही करेंगे और पूजा करने के बाद रात 10 बजे के बाद पटाखे जलाएंगे.
- बीएस 4 मॉडल गाड़ियों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक. कहा इससे बढ़ता है प्रदूषण. अब नही इस मॉडल की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन.
- बिना इंजन दौड़ने वाली ट्रेन देगी शताब्दी की रफ़्तार को टक्कर. देश में ऐसा पहली बार होगा जब बिना इंजन देश में कोई ट्रेन दौड़ने वाली है. इस ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी.
- समुद्र पर चीन ने बनाया सबसे बड़ा पुल. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया उदघाटन. चीन के दक्षिणी भाग ग्वांगदोंग में 20 अरब डॉलर की लागत से इंजीनियरों ने ययह करिश्मा कर दिखाया है. समुद्र पर बना यह पुल 55 किलोमीटर लंबा है.
- आतंकी मसूद अजहर पर चीन को मनाने की कोशिश बेकार. चाइना अपने रुख पर कायम. उसने भारत को दो टूक शब्दों में कहा कि वह इस मसले पर उसका समर्थन नही करेगा.
- भारत विंडीज के बीच खेला गया दूसरा एकदिवसीय मैच हुआ टाई. आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच. कोहली ने लगाया शतक.
इसे भी पढ़े: पढ़ें देश की कुछ जरूरी ख़बरें