कपिल शर्मा की बायोपिक Funkaar : बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को आपने अक्सर टीवी पर हंसते हंसते देखा होगा. कपिल शर्मा ने आज जो मुकाम इंडस्ट्री में हासिल किया है वह उनकी मेहनत और हुनर के दम पर हासिल किया है। इस बीच उनके रास्ते में कई परेशानियां भी आ गई हैं। जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। लेकिन अब आपको कपिल की जिंदगी के हर पहलू को करीब से देखने का मौका मिलने वाला है। दरअसल, कपिल शर्मा की बायोपिक का अनाउंसमेंट हो गया है।
कपिल की बायोपिक में आपको उनकी जिंदगी का हर पहलू जैसे उनकी अनसुनी बातों, मुश्किलों और विवादों से करीब से देखने को मिलेगा। कपिल शर्मा पर बनने वाली इस बायोपिक का नाम ‘फनकार’ होगा। फुनकार में कपिल के अब तक के सफर को पर्दे पर उतारा जाएगा।
अभिनेता कई सालों से बेहद लोकप्रिय शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट कर रहे हैं और टीवी पर कॉमेडी के अलावा फिल्मों में बतौर अभिनेता हाथ आजमा चुके हैं। कपिल शर्मा आज इंडस्ट्री में मोटी फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं। कपिल की बायोपिक ‘फंकार’ पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए कपिल शर्मा के संघर्ष के साथ-साथ टीवी जगत के सबसे महंगे और सबसे सफल अभिनेता बनने के उनके सफर को भी दर्शाएगी।
View this post on Instagram
कपिल की बायोपिक ‘Funkaar’ का निर्देशन ‘फुकरे’ सीरीज के डायरेक्टर मृगदीप लांबा करेंगे। महावीर जैन लाइका प्रोडक्शंस के साथ मिलकर ‘फंकार’ का निर्माण करेंगे। इस मौके पर महावीर जैन ने कहा, ‘हमें हर दिन प्यार, जिंदगी और हंसी की जरूरत है. हमें गर्व है कि हम कपिल शर्मा की अनकही कहानी को बड़े पर्दे पर भव्य अंदाज में पेश करने जा रहे हैं.
Also Read: गणतंत्र दिवस से पहले हमले की बड़ी साजिश! दिल्ली में मिला IED