साथियों, जीवन में परेशानियों का आना जाना लगा रहता है पर उन परेशानियों का सामना करना ही जिंदगी है। पिछले कुछ सालों में कई सारे ऐसे केस देखने को मिले जिसमें अच्छे खासे हट्टे खट्टे व्यक्ति बैठे ही बैठे भगवान को प्यारे हो गए, मर्ज कोई भी हो अगर समय रहते हम सतर्क हो जाएं तो उस मर्ज पर काबू पाना आसान हो जाता है, कई लोगों को आपने ये कहते हुए जरूर सुना होगा कि – काश समय रहते हमने इस बीमारी पर ध्यान दिया होता तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता। आज इस आर्टिकल में हम आपको हमारे पैशन्ट प्रीति त्यागी जी की समस्या से अवगत कराने वाले हैं। कैसे इन्होंने अपनी ही लापरवाही से कई सालों तक घुटनों के दर्द को सहा। वह बात अलग है की जब वो हकीम सुलेमान खान साहब से जुड़ी और हकीम जी का यूनानी नुस्खा अपनाया तो महज 6 महीने में ही 80% आराम मिल गया।
प्रीति जी अपने पति और एक बेटे के साथ द्वारिका सेक्टर 8 में रहती हैं ,, इनके पति एयरपोर्ट में जॉब करते हैं। प्रीति जी की जिंदगी खुशहाल तरीके से कट रही थी, लेकिन बढ़ती उम्र और ज्यादा वजन की वजह से इनके घुटनों को दर्द ने जकड़ लिया । शुरुआत में दर्द कम था, इसी कारण इस दर्द पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और जब भी दर्द होता तो दर्द की दवा खा लेती थी, लेकिन इनकी इसी लापरवाही की वजह से इनका ये दर्द इतना बढ़ गया की आज भी अगर रात में हुए उस दर्द को महसूस करती हैं जिसने उन्हें सतर्क किया तो सहम जाती हैं। प्रीति जी उस रात को कभी भी भुला नहीं पाती हैं, जब इनके पती नाइट ड्यूटी पर गए हुए थे, और रात में अचानक इनके घुटनों में असहनीय दर्द होने लगा, एक तो घर पर अकेली थी ऊपर से रात, करती भी तो क्या करती सारी रात दर्द को सहती रही, दर्द इतना था की जहां एक बार बैठ गई वहाँ से उठ नहीं पा रही थीं, सारी रात दर्द से तड़पने के बाद जब इनके पति सुबह घर आए तो प्रीति जी को डॉक्टर के पास लेकर गए, डॉक्टर समस्या समझ गए थे, इसलिए इन्हें उठने-बैठने और झुककर काम करने से मना कर दिया साथ ही कुछ allopathic दवाइयों का सेवन करने को कहा। लेकिन जब तक दवाइयों का असर रहता तब तक तो दर्द में आराम और राहत मिलती लेकिन जैसे ही दवाइयों का असर खत्म होता तो दर्द फिर से शुरू हो जाता, दोस्तों घुटनों का दर्द अगर एक बार शुरू हो जाए तो ये उठने बैठने चलने फिरने जैसे सरल काम को भी कठिन बना देता है, कुछ ऐसा ही हुआ प्रीति जी के साथ, प्रीति जी लगभग 5 से 6 साल तक परेशान रहीं क्योंकि वो इस समस्या के कारण किसी काम की नहीं रही थीं। सालों परेशानी झेलने के बाद इनके पती की मुलाकात इनके ही एक रिश्तेदार से हुई जिसने इन्हें हकीम सुलेमान खान साहब के बारे में बताया की किस तरह से हकीम जी यूनानी और घरेलू उपचार के द्वारा लोगों को राहत पहुँचाते हैं, फिर अपने रिश्तेदार की बात मानकर इनके पती ने हकीम सुलेमान खान साहब की डॉक्टरों की टीम से बात करके अपनी पत्नी की इस समस्या के बारे में बताया तो हकीम साहब की टीम ने प्रीति त्यागी जी की समस्या को पूरी तरह से समझकर उन्हें T. Care दवा खाने की सलाह दी, प्रीति जी के पति ने प्रीति जी से पूछे बिना ही, ATIYA HERBS से T. Care दवा मँगवा ली। और फिर प्रीति जी ने T. Care दवा का सेवन करना शुरू कर दिया। प्रीति जी बताती हैं की ये दवा लेने के 1 महीने के अंदर ही उन्हें दर्द में आराम मिलना शुरू हो गया था। धीरे-धीरे समय के साथ T. Care से घुटनों का दर्द काम होने लगा और मात्र 6 महीने के अंदर इनको दर्द में 80% राहत मिल गयी। अब ये आसानी से उठ- बैठ सकती हैं,, घर के सारे काम कर सकती हैं,, और अब इन्हें अपने पड़ोस में या फिर रिश्तेदारों में कोई भी व्यक्ति इनके दर्द के बारे में पूछता है तो उन्हें हकीम सुलेमान खान साहब और T. Care दवा के बारे में जरूर बताती हैं,, इतना ही नहीं इनके पति को भी पेट की समस्या थी, खाना सही तरीके से डाइजेस्ट नहीं हो पाता था,, अपच और कब्ज की परेशानी रहती थी,, उन्होंने भी इसके लिए हकीम साहब की यूनानी जड़ी बूटी का इस्तेमाल करना शुरू किया और उनकी पेट संबंधी समस्याओं में उन्हें आराम मिल गया। ,, इनके husband ने तो हकीम साहब की सलाह पर खुद के लिए घरेलू नुस्खा भी तैयार कर रखा है जिसका वो रोजाना सेवन करते हैं।
प्रीति जी का कहना है की कई सालों से परेशान होने के बाद हमें हकीम सुलेमान खान साहब के बारे में पता चला अगर और पहले ही पता चल जाता तो हमें 5 से 6 साल तक परेशानी नहीं झेलनी पड़ती,,, प्रीति जी को नॉर्मल टॉइलेट तो छोड़िए western टॉइलेट तक use करने में समस्या होती थी, और अब नॉर्मल toilet यूज करने में भी कोई समस्या नहीं होती। अब प्रीति जी बड़ी ही आसानी से घर के सारे काम कर लेती हैं, और 7 दिन तक भी दवाई न खाएं तो भी इन्हें कोई दर्द महसूस नहीं होता, इतना ही नहीं T. care के इस्तेमाल से अब उन्हें ऐसा लगने लगा है की कुछ दिनों में वह एकदम ठीक हो जाएंगी और उन्हें दवा खाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। अगर आप भी किसी तरह के दर्द की समस्या से पीड़ित हैं और आप चाहते हैं की कोई अच्छा नुस्खा मिल जाए जिससे आप भी चुस्त, दुरुस्त, और स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें तो हकीम सुलेमान खान साहब से जरूर जुड़ें। अगर आप या आपके आसपास कोई भी इस तरह की किसी समस्या से परेशान है तो उसे इस दवा और हकीम साहब के बारे में जरूर बताएं।
यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा
T. Care क्या है?
T. Care हकीम सुलेमान खान साहब के द्वारा तैयार की गई S. Care और R. Care दवाओं का मिश्रण है, जो ऑर्थोपेडिक्स और मांसपेशियों की समस्याओं से लड़ने और आराम दिलाने में सहायक है। अगर आप शरीर के किसी भी तरह के दर्द से परेशान हैं या फिर जोड़ों में सूजन की वजह से दुखी हैं, और हर तरह का इलाज कर चुके हैं लेकिन आराम नहीं मिल रहा है तो T. Care आपके लिए समाधान है इसे एक बार जरूर अपनाएं।
आप भी असली T CARE मंगवाने के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
011 6120 5336
- Clinic – The Herbals – Atiya Healthcare
- Address – 21B/6, Basement Near Liberty Cinema, New Rohtak Road, Karol Bagh, New Delhi-5