बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के ड्राइवर मनोज का आज शाम निधन हो गया। उनका अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मनोज कई सालों से वरुण धवन (Varun Dhawan) के लिए ड्राइवर का काम कर रहे थे। मनोज 40 साल के थे। मनोज ने आज शाम 5.30 बजे अंतिम सांस ली। दिल का दौरा पड़ने की खबर के बाद वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी टीम तुरंत मनोज को लीलावती अस्पताल ले गई लेकिन वहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया.
पूरा मामला
सालों से अपने ड्राइवर के बेहद करीब रहे बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के ड्राइवर मनोज साहू अचानक उन्हें और इस दुनिया को छोड़कर चले गए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभिनेता वरुण धवन मंगलवार को मुंबई के बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में शूटिंग के लिए गए थे और हमेशा की तरह मनोज साहू वरुण धवन को कार चलाते हुए कार्यक्रम स्थल पर छोड़ गए. वरुण धवन इस बात से पूरी तरह अनजान थे कि यह मुलाकात उनकी आखिरी थी जब उनके लंबे समय से ड्राइवर मनोज साहू उन्हें आखिरी बार छोड़ रहे थे।
वरुण धवन मंगलवार को एक ऐड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे बाहर शूटिंग खत्म करने का इंतजार कर रहे उनके ड्राइवर मनोज साहू को हार्ट अटैक आया ऐसे में उन्हें फौरन लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया#VarunDhawan | #ZeeSalaamTweet | pic.twitter.com/SPErwC4Awr
— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) January 19, 2022
बार-बार पूछा मनोज साहू का हाल
दरअसल, मंगलवार को वरुण धवन एक एड फिल्म की शूटिंग में बिजी थे। इस बीच, शाम को शूटिंग खत्म होने का इंतजार कर रहे ड्राइवर मनोज साहू को दिल का दौरा पड़ा। दिल का दौरा पड़ने की सूचना मिलते ही वरुण धवन ड्राइवर मनोज साहू को पास के लीलावती अस्पताल ले गए. वरुण काफी देर तक लीलावती अस्पताल परिसर में मौजूद रहे और मनोज साहू का हालचाल पूछते रहे। लेकिन डॉक्टर मनोज साहू को नहीं बचा सके और मनोज साहू की अस्पताल में ही मौत हो गई.
टीम के एक करीबी ने बताया
वरुण धवन की टीम के एक करीबी को पता चला, ‘महबूब स्टूडियो के ड्राइवर मनोज साहू को मंगलवार शाम करीब 6 बजे दिल का दौरा पड़ा, इसलिए उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी वहीं मौत हो गई।” मनोज साहू की मौत से वरुण धवन सदमे में हैं और जाहिर तौर पर उन्हें दुर्घटना से उबरने में कुछ समय लगेगा।
Also Read : Mahabharat के ‘कृष्णा’ ने शादी के 12 साल बाद अपनी पत्नी को दिया तलाक