- केरल से हटाया गया ओरेंज अलर्ट
बारिश से तबाही का दंश झेल रहे केरल से सरकार ने ऑरेंज अलर्ट हटा लिया है. बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतरना शुरू हो चुका है. देश के कई राज्यों ने इस आपदा में केरल के लिए फंड जुटाना शुरू कर दिया है. सूबे में बाढ़ से अबतक करीब 400 से ज्यादा लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. केंद्र सरकार ने केरल के लिए गंभीर आपदा घोषित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर राहत देने की बात की है. यहाँ करीब 8 लाख लोगों को करीब 5 हज़ार राहत कैम्पों में रखा गया है. केंद्र ने 100 मीटरी टन अनाज के अलावा 90 किस्म की दवाइयां भेजी हैं जिससे बाढ़ के बाद महामारी से निपटा जा सके.
- अभी चुनाव हुआ तो एनडीए की फिर से हो सकती है वापसी
देश में कुछ एजेंसियों द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि यदि अभी हाल में लोकसभा के चुनाव कराए जाएं तो एनडीए फिर से सत्ता पर काबिज हो सकती है. सर्वे एजेंसी ने करीब 97 संसदीय क्षेत्रों के 12,000 लोगों के बीच सर्वे किया. यह सर्वे इसी साल 18 जुलाई से लेकर 29 जुलाई के बीच किया गया. सर्वे के मुताबिक़ यदि अभी चुनाव हुआ तो बीजेपी को 30 प्रतिशत, कांग्रेस को 23 प्रतिशत और अन्य के खाते में 47 प्रतिशत वोट जा सकते हैं. इस बात से साबित होता है कि मोदी की सरकार तो बन सकती है लेकिन विपक्ष काफी मजबूत होकर सामने आ सकता है.
- भीड़ ने किया महिला को नंगा
बिहार से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. मामला बिहार के भोजपुर जिले का है. यहाँ बिहिया शहर में एक महिला को 19 साल के लड़के के क़त्ल के इलज़ाम में लोगों ने नंगा करके पीटा और निर्वस्त्र घुमाया. मौत से गुस्साई भीड़ ने पहले कई घरों में आगजनी की फिर महिला को उसके घर से खींचकर नंगा कर पूरे शहर में घुमाया. मामला संज्ञान में आने पर भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय दरोगा और कुछ सिपाहियों को निलंबित कर दिया. पूरे मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात सामने आई है.
- राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा का आया परिणाम
बीते 14 और 15 जुलाई को आयोजित राजस्थान कांस्टेबल लिखित परीक्षा का परिणाम कल घोषित कर दिया गया है. राजस्थान पुलिस भर्ती के महानिदेशक के मुताबीक इस परीक्षा में १३१४२ पदों के लिए करीब 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था जिसमें करीब 12 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. आप इस रिजल्ट को जानने के लिए राजस्थान पुलिस भर्ती आयोग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें.
- राफेल मसले पर अनिल अंबानी ने लिखा राहुल गाँधी को पत्र
राहुल गांधी द्वारा राफेल सौदे पर बार-बार उठाए जा रहे सवालों पर चुप्पी तोड़ते हुए अनिल अंबानी ने उन्हें एक पत्र लिखा है. अंबानी ने पत्र के माध्यम से बताया है कि राफेल के बारे में कांग्रेस की धारणा गलत है. यह अंबानी का दूसरा पत्र है. इससे पहले बीते साल दिसंबर में भी वे गांधी को पत्र लिख चुके हैं. आपको बताते चलें कि फ्रांस की लड़ाकू विमानन कंपनी राफेल का अंबानी की कम्पनी से कुछ मुद्दों पर समझौता हुआ था. इसके बाद राहुल गांधी अपने कई भाषणों में राफेल सौदे से देश के एक उद्योगपति को फायदा पहुंचाने की बात करते रहे हैं. हालांकि अनिल ने साफ़ किया है कि फ्रांस से खरीदे गए सभी 36 लड़ाकू विमानों का एक भी कल पुर्जा उनकी कम्पनी नही बनाएगी. फ्रांस से आने वाले सभी विमान शत प्रतिशत फ्रांस में ही तैयार किए जाएँगे.
- प्यार में दीवाने आशिक का अजीबोगरीब माफीनामा
कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज़ होता है. प्यार एक नशा होता है जो इंसान से कुछ भी करा देता है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामला महाराष्ट्र के पुणे शहर का बताया जा रहा है जहां एक आशिक ने अपनी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए रातों रात पूरे शहर को माफीनामे के होर्डिंग्स से पाट डाला. मामला सोशल मीडिया में चर्चित हो जाने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. होर्डिंग्स में सिर्फ यही लिखा था Shivde, I Am Sorry!! पहले तो लोगों ने यही सोचा कि यह काम किसी मानसिक रोगी का हो सकता है लेकिन जब पुलिस ने गहराई से छनबीन की तो पता चला कि शहर के ही व्यवसायी नीलेश खेडकर ने अपनी महबूबा को मनाने के लिए ऐसा किया था. हालांकि पुलिस ने उनके खिलाफ अभी कोई कार्यवाई नही की है. पूरे मामले को नगरपालिका के हवाले कर दिया गया है. यदि नगर पालिका पुलिस में शिकायत करेगी तब खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
इसे भी पढ़े: इमरान बने पाक के वजीरे आज़म, शपथ ग्रहण में सिद्धू हुए शरीक