अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की खेल परिस्थितियों में दो अहम बदलाव किए हैं। ICC क्रिकेट समिति के सुझावों के आधार पर टी20 क्रिकेट के खेलने की स्थिति में बदलाव किया गया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (पुरुष और महिला दोनों) में दो महत्वपूर्ण बदलाव धीमे ओवर रेट और ड्रिंक्स ब्रेक को लेकर हुए हैं।
Also Read: WhatsApp Update 2022: जानिए क्या है व्हाट्सप्प का नया अपडेट?
हालांकि, एक बदलाव द्विपक्षीय सीरीज के आधार पर है। दरअसल, जनवरी 2022 से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की नई खेल शर्तें लागू हो जाएंगी, जिसमें आखिरी ओवर की पहली गेंद अगर समय पर नहीं डाली गई तो तीस गज के दायरे से बाहर का खिलाड़ी कम होगा। वही आपको बता दे की यदि कोई टीम निर्धारित समय में केवल 18 ओवर फेंकती है तो अंतिम दो ओवरों में 30 गज के भीतर केवल चार खिलाड़ी ही आउट होंगे, अब पांच नहीं।
अगर आखिरी ओवर की पहली गेंद भी सीमित समय में फेंकी जाती है तो इससे गेंदबाजी करने वाली टीम को कोई दिक्कत नहीं होगी. दूसरा नियम ICC क्रिकेट कमेटी ने ड्रिंक्स ब्रेक लेकर बनाया है। एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की एक पारी के दौरान ढाई मिनट का ब्रेक लिया जा सकता है। हालांकि, द्विपक्षीय सीरीज (bilateral series) पर यह सीरीज से पहले दोनों टीमों की सहमति से तय किया जाना चाहिए।
Also Read: Intel ने 12th Gen के इंटेल कोर मोबाइल प्रोसेसर लॉन्च किए
खेल की गति को बनाए रखने के लिए इन नियमों को लागू किया जा रहा है। द हंड्रेड लीग (The Hundred League) में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा इसी तरह की खेलने की स्थिति निर्धारित की गई थी।
ICC के ये नए नियम वेस्टइंडीज (West Indies) और आयरलैंड (Ireland) के बीच 16 जनवरी को जमैका (Jamaica) के सबीना पार्क में होने वाले एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से लागू होंगे। वहीं महिला क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और वेस्टइंडीज (Africa) के बीच 18 जनवरी से सेंचुरियन में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज इन नियमों के तहत पहली सीरीज होगी.
News Source: ABPLive