बनारस के रहने वाले विद्या शंकर जी काफी दयालु स्वभाव के व्यक्ति हैं। उनका सादा जीवन ही उनकी पहचान है। लोगों की मदद करना और उनकी परेशानियों को समझकर उसका समाधान बताना। ये सभी तरह के गुण विद्या शंकर जी के अंदर था। विद्या शंकर जी का अपना एक छोटा सा परिवार है। जिसमें वह अपने परिवार के साथ काफी खुशी- खुशी जीवन व्यतीत करते हैं। विद्या शंकर जी अपने छोटे से परिवार के साथ काफी स्वस्थ और सेहतमंद जिंदगी गुजार रहे थे। विद्या शंकर जी का अच्छा स्वभाव होने के कारण उनके पास हमेशा कई लोग बैठे रहते थे। वह अपने समाज में स्नेही व्यक्तित्व के लिए जाने जाते है। वह बेहद सादगी में अपना जीवन बिताते हैं।
जीवन में परेशानियों का आना- जाना लगा रहता है पर उन परेशानियों का सामना करना ही जिंदगी है। विद्या शंकर जी अपनी परेशानियों के कारण काफी परेशान रहते थे। दरअसल विद्या शंकर जी का वजन 105 Kg थी जिस कारण उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्हें सीढ़ियां चढ़ने में भी सांस फूलने लगती थी, उन्हें छोटे- छोटे काम करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। विद्या शंकर जी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह अपनी इस परेशानियों का क्या उपचार करें। क्योंकि विद्या शंकर जी अपनी इस समस्या को लेकर कई डॉक्टरों के चक्कर काट चुके थे उन्होंने कई एलोपैथिक दवाओं का सेवन भी किया पर फिर भी उन्हें अपनी परेशानियों में कोई आराम नहीं मिल पा रहा था।
वजन की समस्या के कारण विद्या शंकर जी को कमर और घुटनों में भी दर्द होने लगा था। वह अपने घुटने और कमर के दर्द से भी काफी परेशान रहने लगे। उन्हें कोई भी काम करने में किसी दूसरे व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता था। विद्या शंकर जी अपनी इस समस्या में कोई ऐसा उपचार खोज रहे थे जिससे उनकी समस्या हमेशा के लिए ठीक हो जायें। लेकिन वो कहते हैं ना कि बुरा वक्त एक ना एक दिन गुजर ही जाता है। विद्या शंकर जी का भी बुरा वक्त गुजरने वाला था। फिर एक दिन विद्या शंकर जी के जिंदगी में हकीम सुलेमान जी आयें। दरअसल विद्या शंकर एक दिन टीवी देख रहे थे तभी अचानक से उन्होंने हकीम सुलेमान खान साहब का सबसे बहुचर्चित शो सेहत और जिंदगी देखा जो उस वक्त लाइव चल रहा था। उस शो में विद्या शंकर जी ने देखा कि कैसे लोग हकीम साहब जी के घरेलू नुस्खों से ठीक होने का अपना अनुभव बता रहे थे। लोगों को आराम मिलते देख विद्या शंकर जी काफी खुश हो गए। मानो वो जैसा उपचार खोज रहे थे वो मिल गया हो। हकीम साहब द्वारा लोगों की मदद करने की कोशिश से वह काफी प्रभावित हुए और वह हकीम साहब के शो को रोजाना देखने लगे।
हकीम साहब ने वजन की समस्या में घरेलू नुस्खा बताया। हकीम जी का घेरलू नुस्खा अपनाकर आज विद्या शंकर जी काफी स्वस्थ और सेहतमंद जिंदगी गुजार रहे है। अपनी वजन की समस्या में आराम मिलते देख उन्होंने अपनी घुटनों और कमर के दर्द के लिए भी हकीम जी के घरेलू नुस्खों को अपनाया। विद्या शंकर जी अब अपनी किसी भी समस्या में ATIYA HERBS से दवाओं का सेवन करते है। विद्या जी हकीम जी का घरेलू नुस्खा इस्तेमाल किया ही साथ ही उन्होंने हकीम जी के F. CARE का भी इस्तेमाल करते हैं।
विद्या शंकर जी को हकीम जी के घरेलू नुस्खे अपनाकर 105 किलो से 95 किलो हो गया। उन्होंने अपने 10 किलो वजन कम कर लिया। विद्या शंकर जी हकीम जी की छोटी सी बूटी से अपनी वजन की समस्या को ठीक कर लिया। अब वो सारे काम खुद करते हैं। बिल्कुल पहले की तरह जैसे वो अपने सारे काम करते थे। एक मामूली सी लगने वाली जड़ी- बूटी ने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी।
विद्या शंकर जी और उनका पूरा परिवार आज हकीम जी का काफी धन्यवाद करते है। विद्या शंकर जी अब काफी आराम की जिंदगी व्यतीत करते है। वह हकीम जी की DIETICIAN ईरम जी का भी काफी धन्यवाद करते है। और उनके DIET CHART को भी FOLLOW करते है।
विद्या शंकर जी का कहना है कि एलोपैथिक दवाओं के सेवन से हमें बचना चाहिए। क्योंकि ये हमें जल्द आराम तो दे देती है लेकिन इसके कई सारे साइड इफेक्ट हैं। लोग तुरंत आराम के लिए एलोपैथिक दवाओं का सेवन कर लेते हैं इस चीज से उन्हें परहेज करना चाहिए। वहीं यूनानी दवाईयां समस्याओं को ठीक करने में कुछ समय तो जरुर लेती लेकिन वह परेशानियों को जड़ से ठीक कर देती है। और इसके सबसे अच्छे गुण तो ये है कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। आज विद्या शंकर जी अपने आप को स्वस्थ देख काफी खुश है। वह हकीम जी का काफी ज्यादा धन्यवाद करते हैं। और उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना भी करते है। ताकि वो ऐसे ही आम लोगों की खिदमत करते रहे। और अन्य लोग भी हकीम जी के नुस्खों से खुद को स्वस्थ और सेहतमंद कर सकें।
यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा
F CARE क्या है?
वर्तमान युग में, अच्छे स्वास्थ्य की धारणा बदल गई है, और शरीर की अत्यधिक चर्बी अब पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए अनुकूल नहीं मानी जाती है। कुछ लोगों द्वारा मोटापे को नियंत्रित करने और रक्त को शुद्ध करने के लिए F CARE कैप्सूल का सुझाव दिया जाता है। इसके अलावा यह रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को संतुलित करने में भी योगदान देता है, जो वजन घटाने के लिए एक प्रभावी उपाय के रूप में काम करता है। यदि शरीर की अतिरिक्त चर्बी आपके जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही है, तो F CARE दवा का नियमित उपयोग आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
आप भी असली F CARE मंगवाने के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
011 6120 5324
- Clinic – The Herbals – Atiya Healthcare
- Address – 21B/6, Basement Near Liberty Cinema, New Rohtak Road, Karol Bagh, New Delhi-5