दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने अपने दिशा-निर्देशों में संशोधन
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने अपने दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है। नई गाइडलाइन के मुताबिक अब दिल्ली के सभी निजी दफ्तर अगले आदेश तक बंद रहेंगे . बता दें कि 11 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी ने कम से कम 19,166 नए COVID-19 मामले दर्ज किए।
Also Read: Makar Sankranti 2022: COVID-19 के चलते हरिद्वार में पवित्र स्नान पर प्रतिबंध
वर्क फ्रॉम होम (work from home)
इसमें आवश्यक श्रेणी में आने वाली कंपनियों के कार्यालयों को छूट दी गई है। DDMA ने स्पष्ट किया है कि वर्क फ्रॉम होम के जरिए दफ्तरों में काम किया जा सकता है। इसके अलावा सभी रेस्टोरेंट और बार को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। लोग होटल और रेस्टोरेंट में खाना नहीं खा सकेंगे, लेकिन वे पैक करके खाना ले सकते हैं। भोजन की होम डिलीवरी जारी रहेगी।
Private offices in Delhi shall be closed, barring the ones in the exempted category; work from home shall be followed: DDMA pic.twitter.com/yPkwDR8t3o
— ANI (@ANI) January 11, 2022
Also Read: Deltacron: जानिए कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट?
तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमित कैदी
आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली की तिहाड़ जेल में 10 जनवरी तक कुल 66 कैदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. यहां नौ जनवरी तक 46 कैदी संक्रमित थे, यानी यहां एक दिन में 20 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मंडोली जेल
वहीं, कोरोना की चपेट में आने वाले कर्मचारियों की संख्या 48 हो गई है. तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी की रात तक तिहाड़ जेल में 42 कैदी संक्रमित पाए गए. 9 जनवरी को यह संख्या 29 थी। यानी तिहाड़ जेल में एक दिन में 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, मंडोली जेल में अब तक 24 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि रोहिणी जेल में बंद कैदी अभी भी कोरोना से बचे हैं।
News Source: Hindustan Times