देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी के बीच अगर व्यावसायिक गतिविधियों पर सख्त पाबंदी नहीं लगाई गई तो जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान भर्ती बढ़ने की उम्मीद है. और IT सेक्टर मे सबसे ज्यादा भर्ती होने के अनुमान है। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। टीमलीज एंप्लॉयमेंट आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा तिमाही में हायरिंग एक्टिविटी में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। यह कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी वृद्धि होगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन 21 क्षेत्रों की समीक्षा की गई है, उनमें से लगभग सात ने अपने काम पर रखने के इरादे में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। टीमलीज की यह रिपोर्ट भारत के 14 शहरों के 21 क्षेत्रों में भर्ती की भावना को दर्शाती है। इसमें 21 सेक्टरों में 829 छोटी, मझोली और बड़ी IT और अन्य कंपनियों को शामिल किया गया है।
आईटी सेक्टर में निकल सकती है नौकरियां
सेक्टर-वार विश्लेषण के आधार पर, रिपोर्ट में कहा गया है कि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र जनवरी-मार्च 2022 के दौरान नौकरियों के मामले में आगे बढ़ेगा। लगभग 89 प्रतिशत कंपनियां इस अवधि के दौरान IT पेशेवरों को नियुक्त करने की योजना बना रही हैं।
चालू तिमाही में शैक्षणिक सेवाओं (80 फीसदी कंपनियां), स्वास्थ्य और चिकित्सा (71 फीसदी) और ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स (69 फीसदी) में भी भर्ती गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
Also Read: Covid-19 : भारत में 24 घंटों में 90,900 से अधिक कोरोना मामलों में भारी वृद्धि
बुधवार को देशभर में करीब 91 हजार नए मामले सामने आए
आपको बता दें कि देशभर में हर दिन कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश भर में मंगलवार को 58 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। उसके ठीक एक दिन बाद यानी बुधवार को देशभर से करीब 91 हजार नए मामले दर्ज किए गए।
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों को देखते हुए पूरे देश में पाबंदियां लगाई जा रही हैं. जिससे एक बार फिर लोगों की नौकरी पर संकट आने लगा है। यदि जल्द से जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो गरीब और मजदूर वर्ग को फिर से दो बार रोटी के संकट का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि बुधवार 5 जनवरी 2022 को देशभर में 19,206 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और 325 लोगों की मौत हुई है. बुधवार को कोरोना ग्राफ में बदलाव के बाद भारत में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,51,09,286 हो गई है जबकि कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,85,401 हो गई है. इसके अलावा देशभर में अब तक कुल 3,43,41,009 मरीज ठीक हो चुके हैं और 4,82,876 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में ओमाइक्रोन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है। महाराष्ट्र में ओमाइक्रोन के सबसे ज्यादा 797 और दिल्ली में 465 मामले हैं। अच्छी बात यह है कि ओमाइक्रोन के कुल 2,630 मरीजों में से 995 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
News Source: NewsNCR