Assam: असम के एक व्यक्ति द्वारा स्कूटर खरीदने का एक दिलचस्प किस्सा इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो भी इस कहानी को पढ़ रहा है वो हैरानी जता रहा है. दरअसल, यहां से एक व्यक्ति सिक्कों की बोरी लेकर बाइक शोरूम पहुंचा था। हां, और उसने इन सिक्कों को एक-एक करके जोड़ा, यानी ये सिक्के कई महीनों तक उसकी बचत थे। ये सब सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे इमोशनल हो गए होंगे। वाकई यह बात दिल पसीज देने वाली है। फिलहाल उस शख्स का वीडियो यूट्यूबर Hirak J Das ने शेयर किया है।
Also Read: Period: ये है मासिक धर्म की समस्याएं और आयुर्वेदिक उपचार
यह बात यूट्यूबर Hirak J Das जरिए सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। ये शख्स इन पैसों से दुकानदार से अपने सपनों का स्कूटर खरीदना चाहता था और इसके लिए वह महीनों से गुल्लक में सिक्के जमा कर रहा था। वहीं जब स्कूटर खरीदकर रुपये जमा किए तो वह शोरूम पहुंचा। जी हां, और जिस तरह से शख्स स्कूटर खरीदने के लिए शोरूम पहुंचा, वह बेहद दिलचस्प था। दरअसल, वह अपनी सेविंग्स से भरे सिक्कों की बोरी लेकर शोरूम पहुंचा था. आप इस वीडियो देख सकते हैं कि शख्स के शोरूम में पहुंचते ही कैसे वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं.
Also Read: Actor Rajesh: कन्नड़ अभिनेता राजेश का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन
इस दौरान कई लोग उनके सिक्कों से भरे भारी बैग को उठाने की कोशिश करते भी नजर आ रहे हैं. वहीं, इसके बाद शोरूम के कर्मचारी काफी देर तक इन सिक्कों को गिनते रहे। कहा जा रहा है कि वह व्यक्ति 1, 2 और 10 रुपये के सिक्के लेकर शोरूम पहुंचा था और पैसे देकर और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद स्कूटर की चाबी मालिक को सौंप दी. अब उस दौर का एक वीडियो भी यूट्यूब पर शेयर किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में तीन लोग सिक्कों की एक बोरी लिए नजर आ रहे हैं. सिक्कों को एक जगह प्लास्टिक की टोकरी में रखा जाता है। अब इस वीडियो ने कई लोगों का दिल जीत लिया है.