जरूरत के हिसाब से देश की सरकार तमाम नियम और कायदों में परिवर्तन करती रहती है. बदलाव से देश की आम जनता पर असर भी पड़ता है अब वह असर सकारात्मक है या नकारात्मक यह तो बदलाव ही तय करता है. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक उद्यम रेलवे ने अपने irctc के ई-टिकट पर दी जाने वाली मुफ्त इंश्योरेंस सेवा को बंद कर दिया है. आज से ई-टिकट लेने वालों को इंश्योरेंस के लिए अलग से चार्ज देने पड़ेंगे. इसके अलावा देश में कुछ और बदलाव किए गए हैं.
रेलवे ने बंद की मुफ्त इंश्योरेंस सेवा
1 सितम्बर यानि आज से रेलवे ने अपने ई-टिकट पर मुफ्त इंश्योरेंस सेवा बंद कर दी है. यदि अब आप irctc के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक कराते हैं तो इसके लिए आपको अलग से चार्ज देना पड़ेगा. हालांकि यह आपकी मर्जी पर होगा कि आप इसे लेना चाहते हैं या नही. इसके चलते अब यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय है. रेलवे अपने यात्रियों को यह सुविधा दिसंबर 2017 से मुफ्त में मुहैया करा रहा था.
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की शुरुआत आज से
देश के पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से देश के सबसे बड़े पेमेंट बैंक की शुरुआत करेंगे. यह योजना 650 डाकघर शाखाओं और 17 करोड़ खातों से शुरू की जाएगी. यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद फायदे की चीज साबित हो सकती है. यदि बैंकिंग सिस्टम पर भरोसे की बात की जाय तो आज भी देश के अधिकतर लोग बैंकों की अपेक्षा डाकखानों में अपने पैसे महफूज समझते हैं. इससे पहले सरकार ने पेटीएम और एयरटेल को पेमेंट बैंक की मंजूरी दी थी. आइपीपीबी ने जल्द ही पूरे देश में 5000 एटीएम खोलने की बात कही है.
नई गाड़ी खरीद पर बीमा प्रीमियम में बदलाव
पहले जब आप बाइक खरीदते थे तब एक साल का बीमा किया जाता था. अब कार या बाइक खरीद पर बीमा प्रीमियम में बदलाव किया गया है. अब आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. इस नियम के तहत अब बाइक के लिए 5 साल और कारों के लिए 3 साल के लिए थर्ड पार्टी बीमा कराना जरूरी होगा.
आधार ने ज़ारी की चेहरा सत्यापन की तिथि
आधार नियामक संस्था ने चेहरे से पहचान करने के लिए अपनी योजना की तारीख़ घोषित कर दी है. इसी महीने 15 सितम्बर से टेलिकॉम कंपनियों के माध्यम से यह योजना शुरू की जाएगी. फेस रिकग्निशन फीचर लाने के बाद फर्जी आधार कार्ड की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जताई गई है.
इसे भी पढ़ें…तो मौत के मुंह तक पहुँच गए थे राहुल गाँधी!!