Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली माटी स्थित नाले से कुछ दिनों पहले एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. शव मिलने पर हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मृतक की अज्ञात महिला की पहचान रुचि के साथ हुई है और वह पुलिस मुख्यालय में भर्ती महिला आरक्षक रुचि सिंह है,
Also Read: Bihar: बिहार का अनोखा कानून मुर्दे को लगाई गई हथकड़ी
जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. महिला आरक्षक ने नायब तहसीलदार से फेसबुक के जरिए दोस्ती की थी। पुलिस इस मामले में कड़ियां जोड़कर रहस्य सुलझाने में लगी है। इस पूरे मामले में पुलिस ने रुचि सिंह के प्रेमी नायब तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया है. और पुलिस अभी भी पूछताछ में लगी हुई है।
पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला आरक्षक रुचि सिंह 13 फरवरी को घर से निकली लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंची. इसके बाद महिला सिपाही के साथियों ने रुचि से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन रुचि सिंह का फोन स्विच ऑफ हो रहा था। इसके बाद रुचि के साथियों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने रुचि की तलाश शुरू कर दी।
Also Read: Gowtham Reddy: आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री को दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
बता दें कि महिला आरक्षक का शव काली माता क्षेत्र के नाले में मिला था. लखनऊ के पीजीआई थाने की पुलिस ने सुशांत गोल्फ थाने को यह जानकारी दी. इसके बाद आरक्षक रुचि सिंह के साथ काम कर रहे साथी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की शिनाख्त की. इसके साथ ही पुलिस ने बिजनौर में महिला आरक्षक के परिजनों को भी सूचना दी.
फेसबुक पर थे दोस्त
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. महिला सिपाही रुचि की शादी हो चुकी थी, उसकी शादी एक सिपाही से हुई थी, जो इस समय कुशीनगर में तैनात है। जानकारी के मुताबिक, फेसबुक के जरिए प्रतापगढ़ के रानीगंज में तैनात नायब तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव से रुचि की दोस्ती थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और बातचीत आगे बढ़ने लगी। मिली जानकारी से पता चला कि दोनों पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में थे. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार भी शादीशुदा है, लेकिन महिला सिपाही उस पर शादी के लिए बोल रही थी.
नायब तहसीलदार हिरासत में
इस मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी नायब तहसीलदार से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मामले में हत्या की संभावना बताई है। हालांकि इस पर पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इस मामले को सुलझा लेगी कि महिला का शव नाले में कैसे मिला. और इसके पीछे किसका हाथ है?