Bigg Boss 15 के वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान तेजस्वी प्रकाश पर अपना आपा खोते हुए दिखाई देंगे। वह उन्हें उन टिप्पणियों के लिए चेतावनी देंगे जो वह शो में कर रही हैं और जो आरोप वह दूसरों पर विशेष रूप से चैनल पर लगा रही हैं। ये ही नहीं तेजस्वी ने चैनल पर शमिता शेट्टी के प्रति पक्षपाती होने का आरोप लगाया। प्रोमो के मुताबिक, सलमान खान तेजस्वी प्रकाश से कहते हैं कि वह इस चैनल को कोस रही हैं, सलमान खान कहते हैं, ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में कोई छेद करता है?’
पिछले हफ्ते Bigg Boss 15 में तेजस्वी प्रकाश अपने अजीबो-गरीब व्यवहार को लेकर चर्चा में रहे हैं. चाहे वह प्रतीक सहजपाल के खिलाफ आक्रामकता दिखाना हो या शमिता शेट्टी पर गंभीर आरोप लगाना हो या अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा पर शक करना हो। तेजस्वी ने इस हफ्ते शो में खूब हंगामा किया है. वीकेंड कावर में इस हफ्ते अपने व्यवहार पर सलमान खान फैसला सुनाएंगे। अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान तेजस्वी को जोरदार क्लास देने वाले हैं.
सलमान की हिट लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश
इस बार शो के होस्ट सलमान खान को तेजस्वी प्रकाश का ये एटीट्यूड बिल्कुल पसंद नहीं आया, हालांकि हर बार सलमान की हिट लिस्ट में करण कुंद्रा होते हैं लेकिन लगता है कि इस बार उनकी जगह करण की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश ने ले ली है. सलमान खान के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश सहानुभूति कार्ड खेल रहे हैं. अपकमिंग शो के प्रोमो में सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश को नेशनल टीवी पर चुप रहने को भी कह दिया है.
करण परवाह नहीं है
तेजस्वी की शिकायतों का बदला सलमान खान देंगे. प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हैं- तेजस्वी तुम्हें एक ही दर्द क्यों है. सारी दुनिया तुम्हारे खिलाफ है और तुम अकेले हो। तुम इस चैनल को कोसते रहो, तुम्हारा हर अभिशाप दिखाई देता है। आप जिस थाली में खाते हैं उसमें कोई छेद कर देता है। तुम अब करण की भी परवाह नहीं करते। मेरी तरफ से साजिश रची जा रही है, सहानुभूति कार्ड क्यों खेल रहे हो?