आज के व्यस्त जीवनशैली में टेंशन और काम को लेकर खाने में लापरवाही, तेजी से वजन बढ़ने का कारण बनते जा रहा है। आज हर कोई अच्छे पर्सनालिटी के साथ आर्कषक लुक चाहता है। लेकिन इन सबके लिए चाहिए शरीर का फिट होना। मोटापा एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में अत्यधिक मात्रा में वसा यानी फैट जमा हो जाता है। उम्र और बदलती डाइट के कारण व्यक्ति का वजन घटता बढ़ता रहता है। वजन बढ़ना एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति का मोटापा इतना ज्यादा बढ़ जाता है जिसका असर सेहत पर भी बुरा पड़ता है। चलिए हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे जिन्होंने घरेलू नुस्खों से अपनी वजन की समस्या को कंट्रोल कर लिया।
राजस्थान के रहने वाले पुष्पेन्द्र सिंह जादौन जी की उम्र करीब 32 साल के आस- पास है। उनका अपना एक छोटा सा परिवार है। परिवार में लोग काफी प्यार से जिंदगी व्यतीत करते है। लोगों के बीच काफी प्यार है। लोग एक दूसरे की काफी फिक्र करते है। अगर परिवार में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होती है तो पुष्पेन्द्र जी सबसे आगे रहते हैं। परिवार की समस्याओं में पुष्पेन्द्र जी इतने व्यस्त थे कि उन्हें अपनी परेशानियों के बारे में पता ही नहीं चला। दरअसल पुष्पेन्द्र जी को वजन की समस्या थी जिस कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पुष्पेन्द्र जी को अपनी बढ़ती वजन के कारण कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बढ़ती वजन के कारण उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ होती थी उनकी मांसपेशियां सही तरीके से काम नहीं कर पाती थी इस कारण पुष्पेन्द्र जी को अपनी छोटी सी छोटी कामों में दूसरों की मदद लेनी पड़ती थी। पुष्पेन्द्र जी को अब कुछ समझ नहीं आ रहा था वह सोच चुके थे कि पूरी जिंदगी उन्हें इसी समस्या के साथ व्यतीत करनी पड़ेगी। क्योंकि पुष्पेन्द्र जी अपनी इस समस्या को लेकर कई अस्पतालों के चक्कर काटे कई दवाईयों का सेवन किया था फिर भी उनकी वजन में कोई कमी नहीं हो रही थी। इतनी कम उम्र में वजन की समस्या को लेकर वह काफी चिंतित रहने लगे। वह कोई ऐसा उपचार खोज रहे थे जिससे उनकी समस्या हमेशा के लिए कंट्रोल हो जायें।
लेकिन वो कहते हैं न जीवन में परेशानियों का आना- जाना लगा रहता है उन परेशानियों का डटकर सामना करना चाहिए। पुष्पेन्द्र जी ने भी हार नहीं मानी। पुष्पेन्द्र जी के जिंदगी में एक ऐसा शख्स आया जिससे उन्हें अपनी परेशानियों में काफी आराम मिल गया उस महान इंसान का नाम है हकीम सुलेमान खान साहब दरअसल पुष्पेन्द्र जी एक दिन टीवी देख रहे थे चैनल बदलते- बदलते उनकी नजर हकीम साहब के चर्चित शो सेहत और जिंदगी पर पड़ा। जो उस वक्त लाइव चल रहा था। और काफी लोगों के पॉजिटिव फिडबैक भी आ रहे थे। पुष्पेन्द्र जी हकीम जी का यह शो देखकर काफी खुश हो गये मानों उन्हें अपनी समस्या का उपचार मिल गया हो। उन्होंने बिना देरी किये हकीम जी के निर्देशानुसार उनके द्वारा बताए गए जीरे का सिरका का सेवन करना शुरु कर दिया । पुष्पेन्द्र जी जीरे का सिरका इस्तेमाल किया ही साथ ही हकीम जी के F. CARE का भी इस्तेमाल करते हैं। पुष्पेन्द्र जी अब अपनी किसी भी समस्या में हकीम जी की क्लिनिक ATIYA HERBS से दवा लेते है। पुष्पेन्द्र जी को हकीम जी के घरेलू नुस्खों से काफी फायदा मिल गया।
पुष्पेन्द्र जी ने हकीम जी के नुस्खों से अपना 3 किलो वजन कम कर लिया। पुष्पेन्द्र जी हकीम जी DIETICIAN अंजली जी के द्वारा बताए गए DIET CHART को भी FOLLOW करते है। और अब वह काफी खुश है।
एक खास बातचीत में पुष्पेन्द्र जी ने बताया है कि हमें एलोपैथिक दवाओं से हमेशा परहेज करना चाहिए। क्योंकि एलोपैथिक दवाईयां हमें जल्द आराम तो दे देती है लेकिन इसके साइड इफेक्ट बहुत ज्यादा है। हमें एलोपैथिक दवाओं की जगह यूनानी बूटियों का सहारा लेना चाहिए क्योंकि यूनानी बूटियां थोड़ी समय तो लेती है लेकिन वह जड़ से समस्या को ठीक कर देती है। जैसे पुष्पेन्द्र जी ने कुछ ही दिनों में अपनी समस्या में आराम पा लिया।
आज पुष्पेन्द्र जी का पूरा परिवार हकीम जी का काफी धन्यवाद करते है साथ ही वह हकीम जी की DIETICIAN अंजली जी का भी काफी शुक्रिया अदा करते हैं।
यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा
F CARE क्या है?
वर्तमान युग में, अच्छे स्वास्थ्य की धारणा बदल गई है, और शरीर की अत्यधिक चर्बी अब पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए अनुकूल नहीं मानी जाती है। कुछ लोगों द्वारा मोटापे को नियंत्रित करने और रक्त को शुद्ध करने के लिए F CARE कैप्सूल का सुझाव दिया जाता है। इसके अलावा यह रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को संतुलित करने में भी योगदान देता है, जो वजन घटाने के लिए एक प्रभावी उपाय के रूप में काम करता है। यदि शरीर की अतिरिक्त चर्बी आपके जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही है, तो F CARE दवा का नियमित उपयोग आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
आप भी असली F CARE मंगवाने के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
011 6120 5327
- Clinic – The Herbals – Atiya Healthcare
- Address – 21B/6, Basement Near Liberty Cinema, New Rohtak Road, Karol Bagh, New Delhi-5