मोबाइल कम्पनियों द्वारा रिचार्ज के प्लान में बदलाव किया गया है जिसमें अब देश भर में फ्री और सस्ती कॉलिंग का दौर खत्म किया जाएगा। एयरटेल वोडाफोन और आइडिया के बाद 6 दिसंबर तक रिलायंस Jio का टैरिफ भी 40 फीसदी तक बढ़ जाएगा।
6 दिसंबर से सारे प्लान्स होंगे महंगे
Jio प्लान आने के बाद यूजर्स को काफी राहत मिली थी। लोग कम पैसों में ही सस्ती कॉलिंक का लुफ्त उठा रहे थे। लेकिन अब देश भर में सस्ती कॉलिंग का ये दौर खत्म होने जा रहा है। दअरसल एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के बाद अब रिलायंस jio भी अपने टैरिफ को बढ़ाने की घोषणा कर चूका हैं। जी हां अब आपको रिचार्ज के लिए अपनी जेब काफी हद तक ढीली करनी पड़ेगी।
बता दें कि कंपनी का कहना है कि 6 दिसंबर से Jio का मोबाइल टैरिफ लगभग 40 फीसदी तक बढ़ा दिया जाएगा। कंपनी द्वारा किए गए ऐलान में कहा गया कि मोबाइल सर्विस रेट्स ऑल इन वन प्लान्स के तहत बढ़ाए जाएंगे।
ऑल इन वन प्लान होगा लागू
कंपनी ने कहा कि jio ऑल इन वन प्लान लागू करेगा। जिसमें पहले की तरह ही ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस और डेटा मिलेगा। पहले ये अफवाहें सुनने को मिली थी की केवल jio टू jio ही बाते हो पाएंगी। लेकिन अब इन नए प्लान्स के तहत यूजर्स अन्य मोबाइल नेटवर्क्स पर भी आराम से कॉल कर सकेंगे। लेकिन नए jio प्लान्स 40 प्रतिशत तक महंगे रहेंगे। बता दें कि कंपनी का ये बयान तब आया जब भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ रेट्स बढ़ाए। इन कंपनियों का कहना है कि 3 दिसंबर से प्रीपेड कॉल और डेटा 40 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे। वहीं jio की बात करें तो 6 दिसंबर से इनका ट्रेफिक रेट भी 40 प्रतिशत तक बढ़ाए जाएंगा।
ये भी पढ़ें- अब वीडियो कॉल से बढ़ेंगी नज़दीकियां…एक दूसरे को छूकर कर सकेंगे बात