कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी को विदेशी कहने वाले राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य तारिक अनवर ने पार्टी छोड़ दी है. पार्टी छोड़ने के साथ ही उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. दरअसल तारिक राकपा के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा राफेल मुद्दे पर मोदी का बखान करने पर नाराज़ हो गए. इसी के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
खबर पर एक नज़र
साल 1999 में जब सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्षा बनी थीं तभी पार्टी में बगावत के सुर मुखर होने लगे थे. पार्टी के उस समय के बड़े नेताओं शरद पवार और तारिक अनवर ने सोनिया को विदेशी मूल का बताते हुए एक नई पार्टी का गठन किया था जिसका नाम राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी रखा गया. अभी इस दल का महाराष्ट्र के कई हिस्सों में ख़ासा वर्चस्व नज़र आता है.
हालांकि तारिक अनवर बिहार के कटिहार संसदीय क्षेत्र से साल 2014 में सांसद चुने गए थे. राफेल विवाद इस समय देश की सबसे बड़ी सियासी हलचल बनकर सामने आया है. कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर मोदी और बीजेपी को निशाने पर ले रही है. इसी बीच एक समाचार चैनेल को दिए गए साक्षात्कार में शरद पवार ने मोदी की सराहना करते हुए कहा था कि राफेल में कोई भी घोटाला नही हुआ है बल्कि कांग्रेस फ़िज़ूल में इस मुद्दे को हवा दे रही है.
उनके इस बयान के बाद तारिक अनवर नाराज़ हो गए. उनकी नाराज़गी इस कदर बढ़ी कि उन्होंने पार्टी के साथ लोकसभा की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया. पत्रकारों से बात करते हुए तारिक अनवर ने कहा है कि निजी तौर पर वे शरद पवार का बेहद सम्मान करते हैं लेकिन राफेल पर दिए गए उनके बयान से वे बेहद आहत हैं. सूत्र बताते हैं कि उनकी कांग्रेस में फिर से वापसी हो सकती है.यह पूछे जाने पर कि अब उनका अगला कदम क्या होगा, उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी नही कह सकते कि वे कब कांग्रेस में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें…..नवाज़ को तन्हा छोड़ गई कुलसुम, कल होंगी सुपुर्दे ख़ाक