कमर शरीर के अहम हिस्सों में से एक है। यह आपको चलने, दौड़ने, उठने, बैठने, सोने और दिन भर के सभी कामों को करने में मदद करती है। जब किसी वजह से कमर में दर्द होता है तो हमारे सभी काम मानों रूक से जाते हैं जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कमर दर्द मुख्य रूप से कमर के निचले हिस्से में होता है। आज के समय में ना सिर्फ बुजुर्ग बल्कि युवाओं में भी कमर दर्द की समस्या देखने को मिलती है बिजी लाइफस्टाइल के बीच ऑफिस में घंटो बैठकर काम करना पड़ता है ऐसे में अगर आपको कमर दर्द की परेशानी झेलनी पड़ रही है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। कभी-कभी होने वाला ये दर्द आराम करने से कम हो जाता है लेकिन अगर आपको हर वक्त कमर दर्द रहता है तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। ऐसी ही कहानी है भोपाल के रहने वाले विनेश जी की जो कई सालों से कमर दर्द से काफी परेशान थे तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने कैसे अपनी कमर दर्द की समस्या में आराम पाया और हकीम जी का कौन सा यूनानी नुस्खा अपनाया?
भोपाल के रहने वाले विनेश जी रायसेन रोड, लाला लाजपत कॉलोनी में रहते हैं। विनेश जी अपने पूरे परिवार के साथ काफी खुशहाल जिंदगी बिता रहे थे। विनेश जी का भोपाल में बिल्डर्स का बिजनेस है। वे अपनी जिंदगी काफी सरल तरीके से बिता रहे थे तभी अचानक उन्हें 12 साल पुराना कमर का दर्द फिर शुरु होने लगा। दरअसल विनेश जी ने इस समस्या के लिए कई जगह दिखाया था लेकिन उन्हें कोई आराम नहीं मिला। कुछ महीने आराम मिलने के बाद कमर दर्द की समस्या फिर से शुरु हो जाती थी। विनेश जी को ऐसे ही करते-करते 12 साल बीत गये लेकिन उनके साथ वैसी ही स्थिति बनी रहती थी। कुछ महीने दर्द से आराम मिलता और कुछ महीने बीतने के बाद कमर दर्द फिर से शुरु हो जाता था। इस तरह कमर दर्द के चलते उन्होंने काम पर जाना ही छोड़ दिया था। उन्हें इतनी ज्यादा तकलीफ होने लगी थी कि घऱ वाले परेशान रहते थे।
हालात ऐसे हो गए थे कि उनका बैठ पाना भी बहुत मुश्किल हो गया था। विनेश जी को अब समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वह इस समस्या को कम करने के लिए कौन सा नुस्खा अपनाएं। दवाईयों में तो उनके पैसे भी बहुत खर्च हो गये लेकिन कोई हल नहीं निकला। दूसरी तरफ घर की जिम्मेदारियों के चलते वे बेहद परेशान रहने लगे थे कि अगर ऐसा ही रहा तो वह परिवार को कैसे संभालेंगे। वह अपनी समस्या को लेकर काफी परेशान रहने लगे थे। उनकी परेशानी को देख विनेश जी की बहन ने उन्हें यूनानी मशहूर हकीम सुलेमान खान साहब के बारे में बताया। अपनी बहन के बताए अनुसार उन्होंने हकीम जी का बहुचर्चित शो सेहत और जिंदगी देखा। जहां हकीम जी कमर की समस्या के लिए घरेलू नुस्खा बता रहे थे और काफी लोगों के फीडबैक भी आ रहे थे। लोगों को राहत मिलते देख विनेश जी काफी खुश हुए। उन्हें लगने लगा की अब उन्हें कमर की दिक्कत में आराम मिल सकता है।
जिसके बाद उन्होंने स्क्रिन पर दिखाए जा रहे नंबर की मदद से हकीम जी से संपर्क किया और अपनी समस्या बताई। समस्या को सुनने के बाद हकीम जी ने उन्हें गोंद सियाह और T. CARE इस्तेमाल करने की सलाह दी।
जिसके बाद बिना किसी देरी के उन्होंने ATIYA HERBS से गोंद सियाह मंगवा लिया। कुछ दिनों में हकीम जी के घरेलू नुस्खों की मदद से विनेश जी को आराम महसूस होने लगा। सालों पुरानी समस्या में इस तरह से आराम मिलते देख वे भी काफी हैरान थे और खुश भी।
खुश हो भी क्यों न उन्हें कमर के दर्द में आराम जो मिलने लगा था। अब वे पैदल कई किलोमीटर भी काफी आसानी से चल लेते हैं। विनेश जी हकीम जी का काफी शुक्रिया अदा करते हैं कि वे फिर से उस हालत में आ पाएं कि अब उन्हें काम करने में तकलीफ नहीं होती। वे अपने परिवार के लिए तो हकीम जी के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते ही है साथ ही बाहर के किसी व्यक्ति को तकलीफ में देखते हैं तो उन्हें भी हकीम जी के नुस्खों का इस्तेमाल करने की सलाह जरूर देते हैं। ताकि जैसे आज वे सेहतमंद जीवन जी पा रहे हैं वैसे ही बाकि लोग भी स्वस्थ जीवन जी सकें। इसके साथ ही वे हकीम जी की लंबी आयु और स्वस्थ रहने की कामना भी करते हैं ताकि वे ऐसे ही लोगों की सेवा कर सकें।
यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा
गोंद सियाह क्या है?
यह पौधा तिन्दुक कुल एबीनेसी का सदस्य है। यह समस्त भारतवर्ष में पाया जाता है। इस पेड़ के तने को चीरा लगाने पर जो तरल पदार्थ निकलता है उसे गोंद सियाह कहते हैं, यह सूखने पर काला और ठोस हो जाता है, यह बहुत ही पौष्टिक होता है इसमें उस पेड़ के गुण पाये जाते हैं। गोंद सियाह हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है जो हमारे जोड़ों के दर्द के साथ शरीर की कई समस्याओं को हम से दूर रखता है।
T. CARE क्या है?
टी केयर उन लोगों के लिए माननीय हकीम सुलेमान खान द्वारा तैयार की गई एक असाधारण कुशल दवा है जिन्हें एस केयर और आर केयर दवाओं के उपयोग से वांछित राहत नहीं मिल पाती है। टी-केयर एस केयर और आर केयर का संयोजन है, जो तुरंत काम करना शुरू कर देता है और आर्थोपेडिक्स और मांसपेशियों की समस्याओं के मूल कारण से लड़ने में मदद करता है। यदि अत्यधिक शरीर के दर्द के कारण आपका जीवन सीमित हो गया है और आप जोड़ों में सूजन और कठोरता के कारण दुखी महसूस करते हैं और हर दवा इस समस्या को ठीक करने में विफल रही है, तो हकीम सुलेमान खान की टी केयर आपके लिए सही समाधान है। साथ ही यह कई असाध्य त्वचा रोगों को जड़ से खत्म कर देता है।