आज की बदलती लाइफस्टाइल के साथ एक्सरसाइज न करने के कारण लोगों में हड्डियों से जुड़ी दिक्कतें तेजी से बढ़ रही हैं। महिलाएं हों या पुरुष सभी ऑफिस में लंबे समय तक एक स्थान पर बैठकर काम करते हैं, वहीं घर से काम करने वाले लोग अक्सर गलत पोश्चर में बैठकर काम करते हैं, जिसका असर शरीर पर पड़ सकता है। इन स्थितियों में गर्दन, पीठ और घुटने में दर्द की समस्या होने लगती है। घुटने में दर्द की समस्या होने पर लोगों को उठने और बैठने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों में घुटने में दर्द के कई कारण हो सकते हैं। जैसे मांसपेशियों में खिचांव, चोट लगने से भी घुटनों का दर्द बढ़ जाता है यह समस्या आज के समय में एक आम समस्या बन गई है जो ना सिर्फ बुजुर्गों में बल्कि युवाओं में भी देखने को मिलती है। ऐसी ही एक सच्ची कहानी है दिल्ली के रहने वाले शफी अहमद जी की है जो कई सालों से घुटनों के दर्द से काफी परेशान थे पर आज वह काफी स्वस्थ और सेहतमंद जिंदगी गुजार रहे हैं आइये जानते हैं कि उन्होंने हकीम जी के कौन-कौन से यूनानी नुस्खे अपनाएं?
दिल्ली के रहने वाले शफी अहमद जी की उम्र 44 साल वह एक बिजनेस मैन है। शफी अहमद जी काफी दयालु स्वभाव के व्यक्ति हैं लोगों को उनका स्वभाव काफी अच्छा लगता है साथ ही वह अपने परिवार को लेकर काफी फिक्रमंद रहते हैं उनके परिवार में उनकी पत्नी,एक बेटा और दो बेटी हैं। उनका अपना एक बिजनेस है जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। दरअसल शफी जी अपने घुटनों के दर्द से काफी परेशान थे साथ ही उन्हें पेट की समस्या भी थी। उन्होंने अपनी इन परेशानियों को लेकर कई अस्पतालों के चक्कर काटे।
घुटनों के दर्द के कारण उनका चलना फिरना भी काफी मुश्किल हो गया था कई जगह से दवा लेने के बाद भी आराम नहीं मिलता बस जितनी देर दवा का असर रहता उतनी ही देर आराम मिलता। इसी उलझन में उनकी पूरी जिंदगी गुजर रही थी उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अब वह ऐसा क्या करें कि उनके घुटनों के दर्द में आराम मिल जाए वो कहते हैं ना बुरा वक्त आता हैं तो अच्छा वक्त भी आता है क्योंकि एक कहावत हैं भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं। शायद शफी अहमद जी के जीवन में भी आशा की एक किरण नजर आने लगी थी।
फिर एक दिन शफी जी की भी जिंदगी में कुछ ऐसा ही हुआ। और उनके मित्र उनकी जिंदगी में एक उजाला बनकर आये और उन्होंने यूनानी में मशहूर हकीम सुलेमान खान साहब के बारे में बताया। शफी जी अपने दोस्त से हकीम जी के बारे में जानकर काफी खुश हो गये। मानो उनकी जिंदगी में एक अलग ही खुशहाली आ गई हो। हुआ भी कुछ ऐसा ही शफी जी ने घर आकर सबसे पहले टी.वी. पर हकीम जी का सबसे बहुचर्चित शो सेहत और जिंदगी देखा।
फिर शफी जी ने अपनी समस्याओं के लिए ATIYA HERBS से गोंद सियाह ऑर्डर किया और बिना किसी देरी के हकीम जी के कहे अनुसार इस्तेमाल करना शुरु कर दिया। शफी जी को कुछ ही समय में काफी आराम मिल गया। और अपनी समस्या में इतनी राहत देखकर वे काफी खुश हो गए। और उन्होंने अपनी और समस्याओं के लिए भी हकीम जी का यूनानी नुस्खों का सेवन किया। हकीम साहब के घरेलू नुस्खों से शफी जी ने अपने आप को स्वस्थ कर लिया। साथ ही उन्होंने अपने वजन को कम करने के लिए भी हकीम जी का F.CARE का सेवन किया और पेट की समस्या में जैतून का सिरका इस्तेमाल किया। अपने आप को स्वस्थ होता हुआ देख शफी जी ने अपने बहन ,बहनोई को भी उनकी समस्या में हकीम जी के यूनानी नुस्खों को लेने की सलाह दी। शफी जी की सास शुगर ,बी.पी.,गैस की समस्या से काफी परेशान रहती थी तो शफी ने उनके लिए भी हकीम जी का यूनानी नुस्खों को ऑर्डर कर दिया। आज उनका पूरा परिवार अपनी समस्याओं के लिए सबसे पहले यूनानी नुस्खों को अपनाता है।
एक खास बातचीत में शफी अहमद जी ने बताया कि अब वह हकीम जी का प्रोग्राम हमेशा देखते हैं और हमेशा लोगों की मदद करने के लिए आगे रहते हैं। जिस व्यक्ति को हकीम जी के नुस्खों की जरुरत होती हैं उन्हें वह मंगवा कर भी देते हैं। और हकीम जी के नुस्खों से कई लोगों को उनकी समस्याओं में काफी आराम मिला है। आज वह हकीम जी की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगते हैं और साथ ही चाहते हैं कि हकीम जी इसी तरह लोगों की मदद करते रहें।
यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा
गोंद सियाह क्या है?
यह पौधा तिन्दुक कुल एबीनेसी का सदस्य है। यह समस्त भारतवर्ष में पाया जाता है। इस पेड़ के तने को चीरा लगाने पर जो तरल पदार्थ निकलता है उसे गोंद सियाह कहते हैं, यह सूखने पर काला और ठोस हो जाता है, यह बहुत ही पौष्टिक होता है इसमें उस पेड़ के गुण पाये जाते हैं। गोंद सियाह हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है जो हमारे जोड़ों के दर्द के साथ शरीर की कई समस्याओं को हम से दूर रखता है।