आज की बदलती लाइफस्टाइल में अगर देखा जाए खानपान में होने वाला बदलाव भी पेट की समस्या की वजह बन जाता है। कोई भी व्यक्ति हो स्वस्थ रहने के लिए ज़रूरी है सही खानपान अपनाना। जिससे शरीर में एनर्जी का लेवल बढ़ सके, लेकिन क्या हो अगर आपको पेट से जुड़ी समस्याएं होना शुरू हो जाएं साथ ही, अगर आपका पेट खराब रहता है या खाने के पोषक तत्व नहीं झेल पाता तो, आपको कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे ही आज हम बात करने जा रहे हैं रंजना जी के बारे में जिन्हें बहुत पहले से ही पेट की समस्या थी, तो आइए जानते हैं उन्हें कैसे इस परेशानी से राहत मिली और उन्होंने हकीम जी के कौन से नुस्खों को अपनाया?
रंजना जी अपने पूरे परिवार के साथ लखनऊ अलीगंज के संस्कृत्म् नगर में रहती हैं। परिवार में रंजना जी की मां, पिता और पति के अलावा उनकी एक बच्ची भी है। रंजना जी 39 साल की है और स्टेट बैंक में जॉब करती हैं। वे जब स्कूल में थी तब से ही पेट की समस्या से परेशान थी। शुरू से ही उनकी पाचन क्रिया खराब रहती थी जिसकी वजह से उन्हें ज्यादातर समय उल्टी जैसा महसूस होता था। इसके अलावा उन्हें काफी कमजोरी रहती थी उनकी हड्डीयां कमजोर होने लगी थी। दरअसल, रंजना जी के पिता जी को भी कुछ इस तरह की ही समस्या परेशान करती थी जिस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया और आगे चलकर वे काफी तकलीफदेह साबित हुई रंजना जी ये सब देखकर काफी घबरा गई थी। वे नहीं चाहती थी कि उन्हें भी इस तरह की परेशानी का सामना आगे चलकर करना पड़े। क्योंकि वे खुद भी अपनी परेशानी के लिए छोटे मोटे तरीके अपनाकर राहत पा लेती थी। रंजना जी स्कूल से लेकर शादी तक अपनी परेशानी के लिए तो कभी गैस की दिक्कत के लिए कोई न कोई चूरन ले लेती थी या पेट खराब होने पर कोई भी दवाई खा लेती थी जिससे कुछ समय के लिए आराम मिल जाता था, लेकिन उन्होंने कभी कोई ऐसा नुस्खा नहीं अपनाया जिससे लंबे समय तक फायदा मिले। वो हमेशा कोई ना कोई नुस्खा अपनाकर स्वस्थ हो जाया करती थी। जब उनकी बेटी हुई उसके 2-3 साल बाद उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि उनका शरीर किसी भी खाने पीने की चीज को हजम नहीं कर पा रहा था। उनका शरीर बेहद कमजोर होने लगा।
वो कहते है ना कि अगर समय पर किसी समस्या का हल नहीं निकाला जाएं, तो वहीं समस्या आगे चलकर काफी बड़ी बन जाती है। उनका खाना पीना ना के बराबर हो गया था जिसके बाद उनकी मां की चिंता काफी बढ़ने लगी आपको बता दें रंजना जी की माँ यूनानी के मशहूर हकीम सुलेमान खान साहब का चर्चित शो सेहत और जिंदगी देखती थी। उन्होंने रंजना जी को बोला कि तुम हकीम जी के नुस्खे इस्तेमाल करके देखो। वैसे तो उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं था क्योंकि वे इस तरह के शो पर जल्दी विश्वास नहीं किया करती थी लेकिन इतना कुछ खाने के बाद रंजना जी ने सोचा कि एक बार इनका नुस्खा भी आज़माकर देखती हूं, क्या पता हकीम जी के घरेलू नुस्खों से फायदा मिल जाए। इसके बाद रंजना जी ने शो में दिखाए जानें वाले नंबर पर कॉल किया, लेकिन वे अपनी बात सही से समझा नहीं पा रही थी इसलिए वे अपनी मम्मी जी के कहने पर लखनऊ के क़ृष्णा नगर में मौजूद हकीम जी के क्लीनिक में पहुंची। जहां पर उन्हें हकीम साहब के स्पेशिलिस्ट डॉक्टर जफर जी मिले, जिन्होंने रंजना जी की परेशानी को और उनके परिवार की हेल्थ हिस्ट्री को अच्छे से समझा। रंजना जी खुद बताती हैं कि उन्होंने कई घंटो तक रंजना जी से बात की। सभी चीजों को समझने के बाद जफर जी ने उन्हें पेट की समस्या के लिए Papaya Leaf Plus का सेवन करने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने शरीर की बाकि समस्याओं के लिए ज्वाइंट फोर्ट, H.CARE, P.CARE और फिना स्ट्रेंथ का इस्तेमाल किया था।
रंजना जी बताती हैं कि उन्हें पहले ये सब नुस्खें इस्तेमाल करने में शर्म आती थी इसलिए वे छुपकर हकीम जी के नुस्खों का इस्तेमाल करती थी। लेकिन जब कुछ महीने में ही उन्हें असर दिखना शुरू हो गया। जिसके बाद रंजना जी की ना सिर्फ पेट की समस्या बल्कि चेहरे की चमक भी लौट आई। जिससे वे काफी खुश हुई। अब वे खुद सबको बताती हैं कि हकीम जी के नुस्खों ने उन्हें कितना फायदा पहुंचाया है। इसके साथ ही, जब भी उन्हें कोई नुस्खा या यूनानी जड़ी बूटी मंगवानी होती है तो वे ATIYA HERBS की वेबसाइट से ऑर्डर कर मंगवा लेती हैं। हकीम जी के स्पेशलिस्ट डॉ. जफर जी ने इस समस्या से निकलने में उनकी काफी मदद की हैं। वे कभी अपनी डाइट गड़बड़ कर देती थी तो हकीम जी के स्पेशलिस्ट डॉ. जफर से तुरंत पूछ लिया करती थी। वे किसी भी सिचुएशन में रंजना जी का कॉल उठाकर उन्हें बता दिया करते थे कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इस हिसाब से रंजना जी काफी परहेज भी कर पाई। इतना ही नहीं, शुरू में जब वे डिमोटिवेट होती थी कि नुस्खों का असर क्यों नहीं हो रहा है तब भी हकीम जी के स्पेशलिस्ट डॉ जफर जी ने उन्हें स्वस्थ होने के लिए मोटिवेट किया था ताकि वे हार ना माने। बता दें, यूनानी नुस्खों में थोड़ा समय लगता है लेकिन शरीर को आराम मिल जाता है।
रंजना जी को कुछ ही महीने में ही यूनानी बूटी से इतनी साल पुरानी पेट की समस्या में काफी आराम मिल गया। जिसके चलते रंजना जी का नजरिया ही बदल गया जैसा पहले वे सोचती थी नतीजे उससे काफी बेहतर देखने को मिले। अपनी हेल्थ को लेकर भी रंजना जी पहले से काफी एक्टिव हो गई है जिसके लिए अब वह मेडिटेशन और योगा करने लगी है। उनकी जिंदगी में खोया हुआ आत्मविश्वास फिर से लौट आया। रंजना जी भी कहती है कि सही टाइम पर सही चॉइस होना बहुत जरूरी है ताकि आगे चलकर आपको शरीर की तकलीफों से ना गुजरना पड़े। रंजना हकीम जी की काफी शुक्रगुजार हैं क्योंकि उनकी मदद से उन्हें एक सेहतमंद जिंदगी जीने में मदद मिली है। अब वो अपने दोस्त, रिश्तेदारों को भी हकीम जी के नुस्खों को अपनाने की सलाह देती है क्योंकि वो चाहती हैं कि जिस तरह से वो स्वस्थ हुई हैं उसी तरह से और लोगों को भी आराम मिल सकें।
यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा
PAPAYA LEAF PLUS क्या है?
पपीता लीफ प्लस एक हर्बल उत्पाद है, जो अपने एंटी-वायरल इफेक्ट के कारण शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है। यह हर्बल दवा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, और पेट से जुड़ी समस्याओं में मदद करती है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में पपीते के पत्तों को बेहद अच्छा माना जाता है। ये डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी में भी काफी सहायक है। ये कई समस्याओं में बेहद प्रभावी और कारगर बूटी है। ऐसा माना जाता है कि यह शरीर में रक्त प्लेटलेट्स और सफेद रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने में भी योगदान दे सकती है।