आज के समय में हर किसी के जीवन में परेशानियां इतनी बढ़ गई हैं कि उन परेशानियों का सामना करने के लिए भी लोगों को काफी मुश्किल होती है। हर रोज दिन की शुरुआत से ही भागदौड़ शुरू हो जाती है। हम दिन भर इतना भागते और चलते-फिरते हैं, पर ऐसे में अगर तकलीफ आपके पैर में हो जाए तो जिंदगी आसान नहीं है। पैरों के दर्द के कई कारण हो सकते हैं जैसे मांसपेशियों में ऐंठन, गठिया, जोड़ों में फ्रेक्चर या किसी अंदरूनी चोट की वजह से भी ऐसा हो सकता है। आपको बता दें शुगर के मरीजों को भी पैरों के दर्द की परेशानी ज्यादा रहती है, हालांकि कई बार इसमें राहत भी मिल जाती है। ऐसी ही कहानी है परवेज़ जी की जिनकी जिंदगी एक हादसे से पूरी बदल गई। दरअसल वो पैरों के दर्द से काफी परेशान थे पर हकीम जी के यूनानी नुस्खे अपनाने के बाद उन्हें दर्द में काफी राहत मिली है। आइये जानते हैं उनकी पूरी कहानी के बारे में कि आखिर उन्होंने हकीम साहब के कौन से नुस्खों का इस्तेमाल किया?
मुंबई के माइन वेस्ट के रहने वाले परवेज़ जी की उम्र 52 साल है। वह काफी दयालु और सहज स्वभाव के व्यक्ति हैं। परवेज़ जी लोगों से काफी मिलजुलकर रहते हैं। उनके परिवार की बात करें तो परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। वो अपने परिवार के साथ काफी खुशहाल जिंदगी गुजार रहे थे, जिसमें सभी खुशी से रहते, पर ना जानें उनके इस हंसते खेलते परिवार को किसकी नजर लग गई। दरअसल एक दिन गिरने की वजह से उनके पैरों में तकलीफ काफी बढ़ गई। पैरों में जोर पड़ने की वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था। उनके पैरों में पस पड़ने लगा था और वो इतना बढ़ गया था कि इसकी वजह से उनका चलना फिरना, उठना-बैठना भी काफी मुश्किल हो गया। अगर वो बाइक चलाते थे, तो उनका पैर दुखने लग जाता था। पैरों में पस इतना बढ़ गया कि उन्हें डॉक्टरों की सलाह भी लेनी पड़ी। डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट करने के लिए भी कह दिया था पर परवेज़ जी ने उनकी ये बात नहीं मानी क्योंकि इसमें उनका खर्चा अधिक था। परवेज़ जी ने डॉक्टर से इंजेक्शन तो लगवाया पर वो उन्हें सूट नहीं किया और उसका रीएक्शन उनके शरीर में देखने को मिला। इस हालत को देखकर उनका पूरा परिवार काफी दुखी था कि आखिर क्या किया जाए? जब घर का कमाने वाला ही बिस्तर पकड़ ले तो हर किसी के लिए उनकी इस हालत को देख पाना काफी मुश्किल हो जाता है। वो कहत हैं ना सुख और दुख सबके जीवन में आते हैं बस ऐसे में जरूरी है खुद की सेहत का खास ख्याल रखना। शायद परवेज़ जी के जीवन में भी सुख के दिन आने ही वाले थे बस जरूरी था उस समय अच्छे दिनों का इंतजार करना। जो कि परवेज़ जी और उनका परिवार कर रहा था।
परवेज़ जी की परेशानी को देखते हुए उनके किसी करीबी ने यूनानी के मशहूर हकीम सुलेमान खान साहब के बारे में बताया।
हकीम जी के बार में पता लगने के बाद ही उन्होंने टी.वी पर दिखाए जाने वाले सेहत और जिंदगी कार्यक्रम को देखा और उसे देख वह काफी प्रभावित हुए क्योंकि इस कार्यक्रम में हकीम साहब लोगों को बड़ी ही सहजता से यूनानी नुस्खों के बारे में बता रहे थे फिर क्या था परवेज़ जी ने जब ये देखा तो उन्होंने भी मन बना लिया कि अब वो यूनानी नुस्खों को अपनाकर देखेंगे। इसके बाद उन्होंने हकीम जी को बताया कि गिरने की वजह से उनके पैरों में ये तकलीफ होनी शुरू हो गई थी पूरी समस्या जानने के बाद हकीम जी ने उन्हें उनके पैरों की तकलीफ के लिए S .CARE लेने की सलाह दी। बिना किसी देरी के परवेज़ जी ने ATIYA HERBS से S.CARE को ऑर्डर कर दिया। हकीम जी के दिशा निर्दश अनुसार यूनानी जड़ी-बूटी का सेवन करने के बाद उनके पैरों की तकलीफ में उन्हें काफी आराम मिलने लगा। पहले जहां वो सीढ़िया नहीं चढ़ पाते थे, उठ बैठ नहीं पाते थे लेकिन अब उन्हें किसी काम के लिए दूसरों का सहारा नहीं लेना पड़ता है। आपको बता दें इसके अलावा उनकी तकलीफ में मिले आराम के बाद उनकी जिंदगी और भी आसान हो गई है। ऐसा हुआ सिर्फ और सिर्फ हकीम जी के यूनानी नुस्खे अपनाने के बाद। पैरों की तकलीफ में मिले आराम के बाद उन्हें स्वस्थ देखकर उनका पूरा परिवार भी काफी खुश है।
परवेज़ जी आज स्वस्थ होने के बाद दूसरे लोगों को भी सलाह देते हैं कि वह हकीम जी के घरेलू नुस्खों को एक बार जरूर अपनाकर देखें। उनके एक दोस्त ने तो अपनी बीवी के लिए हकीम जी के नुस्खों को ही अपनाया जिसकी वजह से आज वो और उनका परिवार भी खुशहाल जिंदगी गुजार रहा है। परवेज़ जी हकीम जी का शुक्रिया अदा करते हैं कि आज उनकी वजह से ही ये सब संभव हो पाया। वो हकीम जी को लंबी उम्र की दुआएं देते हैं और चाहते हैं कि वो इसी तरह ही लोगों की मदद करते रहें।
यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा
S.CARE क्या है?
एस-केयर दवा अच्छी तरह से परीक्षण और शोधित है, जो गठिया या मांसपेशियों और जोड़ों के रोगों के रोगियों को पूर्ण संतुष्टि देती है। इतना ही नहीं, अल्सर और मुंहासे जैसी अन्य बीमारियों में भी यह दवा कारगर हो सकती है। लेकिन, यह मुख्य रूप से मांसपेशियों और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं में राहत दिलाने में कारगर है। यह मांसपेशियों की अकड़न का इलाज करता है और दर्द से राहत दे सकता है।