बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कुछ समस्याओं का आना जायज़ है। लेकिन अगर कोई अपने स्वास्थ्य का सही से ध्यान रखता है तो उम्र बढ़ने पर आपको ज्यादा तकलीफ नहीं होगी। पहले तो जो समस्याएं बुजुर्गों को हुआ करती थी पर वो अब बच्चों और युवाओं को हो रही है। कमर का दर्द उन्हीं तकलीफों में से एक है जिसकी वजह से व्यक्ति का चलना-फिरना, उठना-बैठना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार कमर का दर्द चोट लगने की वजह से भी हो सकता है। आज हम बात करेंगे इंदौर के नानूराम जी के बारे में जिन्हें कमर में दर्द की समस्या थी जिसमें उन्हें यूनानी नुस्खों की मदद से काफी आराम मिला है।
इंदौर के रहने वाले नानूराम जी 82 साल के हैं जो अपनी पत्नी, बेटा और बहू के साथ रहते हैं। नानूराम बताते है कि उनके दर्द की शुरूआत मामूली पैर दर्द से हुई थी जो पिछले डेढ़ साल से है। लेकिन यही दर्द धीरे धीरे पीठ पर आ गया। इस तरह से ये दर्द उनकी पूरी कमर पर फैल गया। कुछ महीनों से परेशानी ज्यादा बढ़ने लगी। जिसकी वजह से उन्हें चलने फिरने में भी दिक्कत होने लगी। नानूराम जी बताते हैं कि उनके पेट में दोनों तरफ पथरी की समस्या भी रही है। जिसकी वजह से भी उन्हें इस उम्र में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वैसे तो नानूराम जी काफी स्वस्थ व्यक्ति रहे हैं और ये उनकी उम्र को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। वे पेशे से एक बिजनेस मैन रहे हैं। जिनकी खुद की एलईडी की फैक्ट्री है जिसे अभी उनके बेटे संभाल रहे है।
आपको बता दें नानूराम जी पिछले 30 सालों से इंदौर में रह रहे हैं। जहां उन्होंने घर परिवार बिजनेस सब संभाला और आज एक सफल जीवन जी रहे हैं। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ-साथ व्यक्ति के शरीर के अंग भी कमजोर होने लगते हैं। जिसकी वजह से कुछ स्वास्थ्य समस्याएं लोगों में होने लगती है। आपको बता दें पिछले कुछ समय से पैर और कमर दर्द की समस्या की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हांलाकि जब से उन्होंने हकीम जी के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना शुरू किया है तब से उन्हें काफी आराम है। आइए जानते हैं कैसे उन्हें यूनानी इलाज के बारे में जानकारी मिली और भरोसा हुआ कि वे हकीम जी के नुस्खे अपनाकर खुद को बेहतर कर सकते हैं।
नानूराम जी बताते है कि उन्हें हकीम जी के बारे में उनके एक दोस्त से पता चला था। जिसके बाद से उन्होंने यूट्यूब पर हकीम जी का चर्चित शो सेहत और जिंदगी देखना शुरू किया। कई बार तो वे हैरान होते थे कि हकीम सुलेमान खान साहब जी ऐसे नुस्खे कहां से लेकर आते है बहराल उन्होंने जब लोगों के अनुभवों को सुना तो उन्हें भरोसा मिला कि हो सकता है उन्हें भी हकीम जी के घरेलू नुस्खों से दर्द में राहत मिल जाए। इसके चलते उन्होंने सेहत और जिंदगी शो के स्क्रिन पर दिखाए जा रहे नंबर पर हकीम को संपर्क किया। जहां हकीम जी ने उनकी समस्या को समझते हुए उन्हें गोंद सियाह को इस्तेमाल करने की सलाह दी। जिसके बाद नानूराम जी ने ATIYA HERBS से गोंद सियाह को मंगवाया और इस्तेमाल करना शुरू किया।
गोंद सियाह के सेवन से नानूराम जी को कुछ ही दिनों में काफी आराम मिलना शुरू हो गया । नानूराम जी बेहद खुश हैं कि वे स्वस्थ महसूस कर पा रहे हैं। वे हकीम जी नुस्खों के बारे में अपने परिवार को बताते हैं जिससे उन्हें भी हकीम जी के नुस्खों पर भरोसा होने लगा है। इसके साथ अपने आस-पास के लोगों को भी नानूराम जी हकीम जी के नुस्खों का जिक्र करते हैं ताकि जैसे उन्हें नुस्खों से आराम मिला वैसे ही बाकि लोग भी सेहतमंद जिंदगी बिताएं। नानूराम जी हकीम जी को दुआ देते हुए कहते हैं कि हकीम जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं औऱ ऐसे ही लोगों की मदद करते रहें और सुखी रहे, खुश रहे, और उनकी दीर्घ आयु रहें।
यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा
गोंद सियाह क्या है?
यह पौधा तिन्दुक कुल एबीनेसी का सदस्य है। यह समस्त भारतवर्ष में पाया जाता है। इस पेड़ के तने को चीरा लगाने पर जो तरल पदार्थ निकलता है उसे गोंद सियाह कहते हैं, यह सूखने पर काला और ठोस हो जाता है, यह बहुत ही पौष्टिक होता है इसमें उस पेड़ के गुण पाये जाते हैं। गोंद सियाह हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है जो हमारे जोड़ों के दर्द के साथ शरीर की कई समस्याओं को हम से दूर रख सकता है।