दोस्तों आज की बदलती लाइफस्टाइल के साथ लोगों के जीवन में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है अगर आप एक अच्छी लाइफस्टाइल और खान पान को नहीं अपनाते हैं तो उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिससे शरीर और हड्डियाँ दोनों कमजोर होने लगती हैं। जिसके बाद एक छोटी सी समस्या भी बड़ी परेशानी की वजह बन जाती है।
उन्हीं समस्याओं में शामिल घुटनों का दर्द भी एक समस्या बन गया है इस दर्द की वजह से चलना-फिरना, उठना-बैठना काफी मुश्किल हो जाता है। ये समस्या ना केवल बुजुर्गों में बल्कि युवाओं में भी देखने को मिलती है। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी महिला की कहानी जो घुटनों के दर्द से काफी परेशान थी जिस महिला की हम बात कर रहे हैं वो हैं लखनऊ की रहने वाली इंदिरा मित्तल। आइये जानते हैं उन्हीं से कि वह हकीम जी के यूनानी नुस्खे अपनाकर कैसे स्वस्थ हुई?
लखनऊ के आर्दश नगर में कल्याणपुर पश्चिम की ओर रहने वाली इंदिरा मित्तल जी काफी दयालु स्वभाव की महिला हैं। परिवार में उनके बेटे, बहू पोते और पोतियां रहते हैं। इंदिरा जी अपने इस परिवार के साथ काफी खुश रहती है। लेकिन इस हँसते- खेलते परिवार को ना जाने किसकी नजर लग गई। दरअसल इंदिरा जी को घुटनों की समस्या हो गई थी वो अपने घुटनों के दर्द से काफी परेशान रहती थी। उनका उठना- बैठना, चलना- फिरना तक काफी मुश्किल हो गया था। वह जहां बैठती वहां बैठे ही रह जाती थी।
इंदिरा मित्तल जी अपनी परेशानियों के लिए पहले तो एलोपैथिक दवाओं का सहारा लिया। लेकिन उससे भी जब उन्हें कुछ खास फायदा ना मिला तो वह काफी उदास रहने लगी। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर अब वह कौन सा तरीका अपनाएं जिससे उनकी समस्या में आराम मिल जायें। एक दिन वह काफी डर गयी थी क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन कराने को बोल दिया था। ऑपरेशन कराना उनके लिए उतना आसान नहीं था एक तरफ पैसे और दूसरी तरफ ये परेशानी मन ही मन चल रही थी कि ऑपरेशन कराने के बाद क्या उन्हें हमेशा के लिए आराम मिल जायेगा। अब इंदिरा जी इस कश्मकश में काफी फंस गयी थी। आखिर अब वह अपनी समस्या के लिए क्या करें।
अंत में इंदिरा जी ने ऑपरेशन ना कराने का मन बना लिया। लेकिन एक तरफ एलोपैथिक दवाओं से कोई फायदा नहीं तो दूसरी तरफ ऑपरेशन ना कराने का निश्चय, इंदिरा जी इन दोनों के बीच में फंस चुकी थी। लेकिन वो कहते है ना बुरा वक्त एक ना एक दिन टल ही जाता है। इंदिरा जी का भी बुरा वक्त गुजरने ही वाला था। दरअसल एक दिन उन्हें आयुर्वेद के मशहूर हकीम सुलेमान खान साहब के बारे में पता चला।
जो अपने यूनानी नुस्खों के लिए काफी मशहूर है। इंदिरा जी रोजाना की तरह टी.वी देख रही थी तभी उनकी नजर एक खास प्रोग्राम सेहत और जिंदगी पर पड़ी। जहां हकीम जी लोगों को उनकी समस्याओं के लिए यूनानी नुस्खे बता रहे थे लोगों को मिलते फायदे को देखते हुए वह काफी प्रभावित हुए। फिर बिना किसी देरी के उन्होंने अपनी समस्या के लिए ATIYA HERBS से गोंद सियाह ऑर्डर किया और हकीम जी के निर्देशानुसार ही इस यूनानी गोंद का सेवन करना शुरु कर दिया। कुछ महीने सेवन करने के बाद उन्हें अपनी समस्या में काफी आराम महसूस होने लगा। आज इंदिरा जी काफी स्वस्थ और सेहतमंद जिंदगी गुजार रही है।
आपको बता दें अब उन्हें कोई भी समस्या होती है तो बिना देरी किये वह हकीम जी के क्लिनिक से अपनी परेशानी के लिए दवा ले लेती। इंदिरा जी का कहना है कि एलोपैथिक दवाओं के सेवन करने से जितना हो सके हमें परहेज करना चाहिए हमें अपनी समस्या के लिए यूनानी नुस्खों का सहारा लेना चाहिए क्योंकि हकीम जी के घरेलू नुस्खे काफी असरदार होते हैं। इंदिरा जी खुद तो स्वस्थ हुई साथ ही लोगों को भी हकीम जी के यूनानी नुस्खे अपनाने की सलाह देती हैं। वह यहीं चाहती हैं कि हकीम साहब इसी तरह लोगों की मदद करते रहें और उनकी उम्र काफी लंबी हो।
यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा
गोंद सियाह क्या है?
यह पौधा तिन्दुक कुल एबीनेसी का सदस्य है। यह समस्त भारतवर्ष में पाया जाता है। इस पेड़ के तने को चीरा लगाने पर जो तरल पदार्थ निकलता है उसे गोंद सियाह कहते हैं, यह सूखने पर काला और ठोस हो जाता है, यह बहुत ही पौष्टिक होता है इसमें उस पेड़ के गुण पाये जाते हैं। गोंद सियाह हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है जो हमारे जोड़ों के दर्द के साथ शरीर की कई समस्याओं को हम से दूर रखता है।