कैप्टन ए.के सिंह जी लखनऊ के सैनिक नगर के रहने वाले हैं। 52 वर्षीय ए.के सिंह जी अपने परिवार के साथ खुशी खुशी रहते हैं। यह एक आर्मी रिटायर्ड ऑफिसर हैं जो कि अब रियल स्टेट का बिज़नेस संभाल रहे हैं। जैसे कि हम सब इस बात से परिचित हैं कि इंडियन आर्मी की जीवनशैली एकदम अनुशासित होती है। वो हर काम समयानुसार करते हैं जिसके कारण उनका शरीर फुर्तीला और स्वस्थ रहता है लेकिन कोविड के समय घर में रहने के कारण कैप्टन साहब का लाइफस्टाइल एकदम बदल गया जिसके कारण उनके शरीर में कमजोरी और थकावट ने अपना घर बना लिया। इस समस्या से उनके काम पर भी काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ना शुरू हो गया था। उनका कहना है कि वह हर समय थका थका महसूस करने लगे थे ,हर वक़्त उनको सुस्ती और थकान महसूस होती थी।
ए.के सिंह जी पिछले कुछ समय से शरीर में थकावट और कमजोरी से परेशान थे। इसके साथ साथ उनको पेट की भी समस्या थी। उन्होंने अपनी समस्या के लिए अंग्रेजी दवाओं का सेवन भी किया लेकिन एलोपैथिक इलाज के बाद भी उनकी समस्या पूरे तरीके से ठीक नहीं हो पाई। वह अपनी इस समस्या से काफी परेशान रहने लगे। वो कहते हैं ना समय कितना भी बुरा क्यों ना हो पर एक ना एक दिन गुजर ही जाता है। शायद कैप्टन साहब के भी बुरे दिन गुजरने ही वाले थे।
कैप्टन ए.के सिंह जी का पूरा परिवार उन्हें देखकर काफी परेशानी में रहने लगा। कि आखिर कब तक उनकी ऐसी हालत रहेगी। फिर यह सब देखने के बाद उनके पिताजी ने उन्हें हकीम सुलेमान खान साहब के बारे में बताया। पहले उन्हें यूनानी पर विश्वास नहीं था कि उनकी ये समस्या कभी ठीक भी हो सकती है। उन्होंने हकीम जी के बारे में काफी सुना था। और लोगों को मिलते आराम को देखते हुए वह काफी प्रभावित हो गये थे। जब उन्हें हकीम जी ने शरीर की कमजोरी के लिए A. CARE दवा बताई तो बिना किसी देरी के उन्होंने उस दवा को ATIYA HERBS से इसे मंगवा लिया। जिसका इस्तेमाल करने के बाद से उनकी समस्याओं में तो सुधार हुआ ही उसके साथ उनकी दिनचर्या में भी काफी सुधार आया। वह अब फिर से एक बार अपने आप को स्वस्थ और फुर्तीला महसूस कर पा रहे हैं। उनकी दिनचर्या अब सामान्य तरीके से गुज़र रही है। जिसकी वजह से उनका जीवन फिर से एक बार तंदुरुस्त और स्वास्थ्य पूर्वक तरीके से बीतने लगा। अब उनको शरीर में थकावट और कमजोरी ना के बराबर महसूस होती है। अंग्रेजी दवाओं के दौर में घरेलू नुस्खों और यूनानी दवाओं पर विश्वास करना आसान नहीं है लेकिन हकीम जी के नुस्खे और ए.के सिंह जी के विश्वास ने उनको उनकी समस्याओं से राहत दिलाने में असरदार तरीके से काम किया। यह हम नहीं बल्कि खुद ए.के सिंह जी अपनी मुँहज़बानी बता रहे हैं।
आज भी कैप्टन साहब सेहत और जिंदगी प्रोग्राम के जरिये हकीम साहब के घरेलू नुस्खों को अपनाते हैं। और वह अब अपने सभी रिलेटिव्स,मित्रों और अन्य जान पहचान के लोगों को भी यूनानी इलाज और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करते हैं। उनको यूनानी इलाज की सबसे अच्छी बात यह लगी कि इस इलाज के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। एलोपैथिक इलाज के मुकाबले भले ही यूनानी दवा असर दिखाने में समय लेती है लेकिन समस्या में काफी राहत दिला सकती है। एक दूसरे से पता लगने के बाद अब ज़्यादा से ज़्यादा लोग यूनानी की तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं।
कैप्टन ए.के सिंह जी अब हकीम सुलेमान खान जी के द्वारा बताए गए नुस्खों का इस्तेमाल करके अपनी जिंदगी को अन्य कई बीमारियों से बचा रहे हैं। अब वह अपने आप को स्वस्थ और फिट महसूस करते हैं जिसका सारा श्रेय वह यूनानी इलाज और हकीम जी को देते हैं। ए.के सिंह जी अब अपने शरीर से जुड़ी सभी परेशानियों और बीमारियों के लिए हकीम जी के द्वारा बताई गई यूनानी दवाओं और घरेलू नुस्खों का ही सेवन करते हैं। उनका विश्वास यूनानी इलाज पर अटल हो गया है। जैसे कि हम सब जानते हैं कि यूनानी दवाएं और घरेलू नुस्खे असर दिखाने में वक़्त लेते हैं लेकिन समस्या का समाधान करते हैं।
कैप्टन साहब खुद तो स्वस्थ हुए ही अब और लोगों को भी स्वस्थ कर रहे हैं। वह सभी को अब हकीम साहब के घरेलू नुस्खों का सेवन करने को भी कहते हैं। जिन लोगों को यूनानी दवाओं की जरूरत होती है वह उन्हें दवा मंगवाकर भी देते हैं। जिससे कई लोग इन दवाइयों के सेवन से ठीक भी हुए हैं। स्वस्थ हुए लोग हकीम साहब को भगवान और ए.के सिंह जी को अपना सबसे अच्छा सलाहकार मानते हैं। कैप्टन साहब कहते हैं कि जिस तरह उन्हें फायदा हुआ उसी तरह और लोगों को भी फायदा हो। और वह भी हकीम सुलेमान खान साहब के नुस्खे अपनाते रहें।
यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा
A. CARE CAPSULE क्या है?
ए. केयर केयर कैप्सूल प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करने,अस्थमा, सीने में जकड़न, सांस की तकलीफ और कई बीमारियों के लिए फायदेमंद है। इसी के साथ इसमें एंटीवायरल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इस दवा को कई सामाग्री के साथ मिलाकर तैयार किया गया है। ए.केयर कैप्सूल कई संक्रामक बीमारियों से बचाता है। ए. केयर 45 कैप्सूलों का एक बॉक्स आता है। यह बहुत पौष्टिक और हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद भी होता है। जो कि हमें कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है।