बॉलीवुड हो या हॉलीवुड इन दोनों ही सिनेमा जगतों में ऐसे कई सारे अभिनेता हैं जो कमी के मामले में बड़े-बड़े उद्ध्योग्पतियों को भी पीछे छोड़ चुके हैं. उन्होंने यह मुकाम अपनी कड़ी मेहनत और अपने काम के प्रति अपनी ईमानदारी के दम पर कमाया है. आज हम आपको ऐसे ही 10 दुनिया के सबसे आमिर अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस सूची में 10 दुनिया के सबसे आमिर अभिनेता की शुरुआत हम नंबर 10 से करते हैं.
- क्लिंट ईस्टवुड
कुल कमाई: 375 मिलियन डॉलर: क्लिंट ईस्टवुड की सूची में दुनिया के सबसे आमिर अभिनेता 10वें नंबर पर आते हैं. आंकड़ों के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 2 हजार 325 करोड़ रूपए है. क्लिंट एक अमेरिकन नागरिक हैं. क्लिंट को हॉलीवुड लेजेंड का लेजेंड कहा जाता है. क्लिंट हॉलीवुड में बतौर अभिनेता, फिल्म निर्देशक, फिल्म निर्माता और संगीतकार काम कर चुके हैं. उन्हें पांच अकादमी पुरस्कार, पांच गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, एक स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार और पांच पीपुल्स च्वाइस अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है. इन अवार्ड में ऑल टाइम मोशन पिक्चर स्टार अवार्ड भी शामिल है. क्लिंट की पहचान हॉलीवुड में एक एक्शन हीरो के रूप में है. ईस्टवुड ने 1960, 1970 और 1980 के दशक के दौरान ज्यादातर एक सकारात्मक किरदार में नजर आए हैं. उन्होंने कई टेलीविज़न सीरीज़ में भी काम किया है. जिनमे सबसे ज्यादा चर्चित रॉहाइड और डर्टी हैरी फ़िल्म फिल्म रही है. इस सीरीज में क्लिंट ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया है. इस दौरान क्लिंट ने हॉलीवुड में एक मर्दाना छवि बना लिया था.
- जैक निकोलसन
कुल कमाई 390 मिलियन डॉलर: जैक निकोल्सन दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले अभिनेता की सूची में 9 वें नंबर पर आते हैं. जैक एक अमेरिकी अभिनेता है. इन्होंने ज्यादातर नेगेटिव रोले निभाया है. जैक को सबसे ज्यादा कामयाबी फिल्म बैटमैन में जोकर के किरदार से मिली. इन्होंने हॉलीवुड में बतौर अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक काम किया है. 80 वर्षीय जैक निकोलसन की नेटवर्थ 2 हज़ार 418 करोड़ रूपए है.
- बिल कॉस्बी
कुल कमाई 400 मिलियन डॉलर: बिल दुनिया के सबसे आमिर एक्टर की सूची में 9वें स्थान पर आते हैं. बिल अपने अभिनय के दम पर 7 ग्रैमी अवार्ड जीत चुके हैं. 75 वर्षीय कॉस्बी की नेटवर्थ 2 हज़ार 480 करोड़ रूपए है.
- अमिताभ बच्चन
कुल कमाई 400 मिलियन डॉलर : भारतीय अभिनेता किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड में अभिनय करने वाले एक बेहतरीन अभिनेता हैं. अमिताभ दुनिया के सबसे अमिर एक्टर की सूची में 7वें नंबर पर हैं. इनकी नेटवर्थ 2 हज़ार 480 करोड़ रूपए है.
- जोनी डिप्प
कुल कमाई 400 मिलियन डॉलर: जोनी डिप्प एक बेहतरीन अभिनेता है. इन्हें फ़िल्मी करियर में कामयाबी इनकी बेहतरीन फिल्म Pirates of the Caribbean से मिली थी. 52 साल की उम्र में ही डिप्प की नेटवर्थ 2 हजार 480 करोड़ रूपए है.
- टाइलर पैरी
कुल कमाई 400 मिलियन डॉलर: पैरी दुनिया के सबसे अमिर एक्टर की सूची में पांचवे नंबर पर आते हैं. इन्होंने बतौर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम किया है. इनकी नेटवर्थ 2 हजार 480 करोड़ रूपए है.
- मेल गिब्सन
कुल कमाई 425 मिलियन डॉलर: मेल एक बेहद ही कामयाब अभिनेता हैं. इन्होंने Braveheart और Lethal Weapon जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया है. दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले अभिनेता की सूची में मेल चौथे नंबर पर आते हैं. गिब्सन की नेटवर्थ 2 हज़ार 635 करोड़ रूपए है.
- टॉम क्रुस
कुल कमाई 480 मिलियन डॉलर: टॉम एक बेहद ही कामयाब और गुड लूकिंग अभिनेता हैं. इन्होंने कई सारे सुपर हिट फ़िल्में दिए हैं. टॉम दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले अभिनेता की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. 53 वर्षीय टॉम की नेटवर्थ 2 हज़ार 976 करोड़ रूपए है.
- शाहरुख़ खान
कुल कमाई 600 मिलियन डॉलर: किंग खान के नाम से जाने जाने वाले शाहरुख़ कमाई के मामले में भी किंग हैं. एक भारतीय अभिनेता हिते हुए भी इन्होंने हॉलीवुड के कई अभिनेताओं को कमाई के मामले में पीछे छोड़ रखा है. दुनिया के सबसे आमिर अभिनेता की सूची में शाहरुख़ दूसरे नंबर पर हैं. इनकी नेटवर्थ 3 हज़ार 720 करोड़ रूपए हैं.
- जैरी सिंफेल्ड
कुल कमाई 820 मिलयन डॉलर: जैरी एक अमेरिकन कॉमेडियन हैं इसके अलावा ये एक बेहतरीन लेखक भी हैं. जैरी की उम्र 61 साल है ये दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले अभिनेता हैं. इनकी नेटवर्थ लगभग 4 हज़ार 960 करोड़ रूपए है.
इसे भी पढ़े: दुनिया की पाँच सबसे ऊँची इमारते