UP में चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इस दौरान ‘पंचायत आज तक लखनऊ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए।
किसान आंदोलन के दौरान मोदी और योगी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले राकेश टिकैत ने कहा कि जनता बहुत समझदार है और उन्हें पता है कि इस बार कहां वोट देना है.
टिकैत ने कहा कि मौजूदा सरकार की “रस्में ऐसी नहीं हैं कि वोटिंग हो जाए और हमने गांव वालों से कहा है, वे सब समझदार हैं।” हालांकि टिकैत ने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। लेकिन साथ ही यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश ( UP )का अगला मुख्यमंत्री वही होगा जो बिजली को सस्ता करेगा ।
इसके साथ ही राकेश टिकैत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती को लेकर भी अपनी राय रखी. टिकैत ने गन्ने के रेट का हवाला देकर योगी, अखिलेश और मायावती की तुलना की ।
Also Read: World Hindi Day 2022: जानिए की कुछ खास बातें
योगी के पांच साल के काम पर टिकैत ने कहा, ”योगी जी ने साढ़े तीन काम किए हैं. गन्ने के मामले में वे तीसरे नंबर पर थे. पहले नंबर पर रहीं मायावती ने गन्ने में 125-35 रुपये बढ़ाए अखिलेश दूसरे नंबर पर था, उसने 65 रुपये और योगी तीसरे नंबर पर, उसने 25 रुपये की बढ़ोतरी की।
किसी भी सरकार के दौरान गन्ने के रेट में कितनी बढ़ोतरी हुई, इसकी तुलना करते हुए टिकैत ने कहा कि जो काम होगा, उसे देखा जाएगा. इस सरकार में गन्ने का भुगतान नहीं किया जाता है, उत्तर प्रदेश में पूरे देश में बिजली की दर सबसे महंगी है। अब छूट देने की बात कर रहे हैं, लेकिन कितने दिन का है यह नहीं बताया।
वहीं अखिलेश यादव के 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे पर राकेश टिकैत ने कहा कि उनकी सरकार आएगी तो देखेंगे, सरकार बनने पर नहीं देंगे तो उनके खिलाफ भी आंदोलन होगा।
News Source: AajTak