- देश के नागरिकों का डाटा सुरक्षित करने का दावा करने वाली मोबाइल वालेट कंपनी पेटीएम के मालिक हुए ब्लैकमेल के शिकार. कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने दी विजय शेखर शर्मा का निजी डाटा लीक करने की धमकी एवज में मांगे थे 20 करोड़ रूपए. पुलिस केस के बाद उनकी महिला सेक्रेटरी सोनिया धवन के साथ 2 अन्य कर्मचारी हुए गिरफ्तार एक आरोपी फरार. पुलिस जांच में जुटी.
- सबरीमाला मंदिर मामले में बेअसर हुआ सुप्रीम कोर्ट का फैसला, आदेश के बावजूद 10 साल से 50 साल तक की महिलाएं नही कर पाई प्रवेश. मंदिर के कपाट हहुए एक महीने के लिए बंद. केरल सरकार ने दंगों के लिए आरएसएस को ठहराया जिम्मेदार. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर दायर नई पुनर्विचार याचिकाओं पर आज करेगा सुनवाई. भगवान् अयप्पा के मंदिर में 800 साल से लागू है महिलाओं के ना प्रवेश करने की कुप्रथा.
- गुरुग्राम गोलीकांड में आज तड़के अस्पताल में इलाज़ के दौरान जज के बेटे ने तोड़ा दम. जज की मौके पर ही हो गई थी मौत. बीते 13 अक्टूबर को गुरुग्राम के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश कृष्णकांत के बेटे और पत्नी को उनके सुरक्षा गार्ड ने उस समय गोली मार दी थी जब वे बाजार में सामान की खरीदारी करने जा रहे थे. इस घटना में जज की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस गनर को हिरासत में लेकर जांच कर रही है.
- दिल्ली में जहरीली हुई हवा, बेहद खराब स्तर पर पहुंचा एयर इंडेक्स. आनंद विहार सहित कई इलाकों में पीएम 2.5 का स्तर अपने चरम पर पहुंचा. हरियाणा और पंजाब में जलाई जाने वाली पराली से दूषित हो रही राजधानी नासा ने जारी की तस्वीर.
- पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट का अहम् फैसला कहा दिवाली पर दिल्ली में पटाखों पर नही लगेगा पूरी तरह प्रतिबन्ध. 2 घंटे जलाए जा सकेंगे पटाखे. पटाखों को रात 10 बजे से 12 12 बजे तक जलाने के लिए मिली अनुमति.
- सीबीआई के 2 शीर्ष अधिकारी घूसखोरी मामले पर आपस में भिड़े. मौजूदा सीबीआई प्रमुख आलोक शर्मा और राकेश अस्थाना में हो रहा विवाद. मीट कारोबारी मोईन कुरैशी द्वारा लिए गए कथित घूसकांड में फंस गए हैं राकेश अस्थाना, अस्थाना ने अलोक वर्मा पर भी लगाए घूस लेने के आरोप. आलोक वर्मा ने पीएमओ को लिखी है चिट्ठी. सूत्रों के मुताबिक़ अस्थाना हो सकते हैं सस्पेंड, जेल जाने से बचने के लिए राकेश ने डाली कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी. कांग्रेस ने लगाए मोदी पर आरोप, राहुल ने कहा अस्थाना, मोदी के बेहद करीबी.
- दिल्ली में कल हुए पेट्रोलपंप बंद और टैक्सी हड़ताल से सरकार को 12 करोड़ का चूना, पेट्रोल पम्प मालिकों ने गवाएं 50 करोड़, पम्प मालिकों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी.
- देश के पांच राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले चुनावों में सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत. कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता कर रहे हैं राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियाँ, जुबानी जंग जारी.
इसे भी पढ़े: यूपी में हाई प्रोफाइल मर्डर, माँ ने बेटे को उतारा मौत के घाट