कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बड़ा हादसा हो सकता था. बस यूँ मान लो कि वे मौत के मुंह तक पहुँच ही गए थे. एक हवाई यात्रा के दौरान हुई तकनीकी खराबी की वजह से अगले कुछ क्षणों में कुछ भी हो सकता था. यदि पायलट ने मुस्तैदी ना दिखाई होती तो विमान क्रेश हो जाता. वाकया कर्नाटक चुनाव के समय का है. दिल्ली से उड़ा विमान हुबली जा रहा था. इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.
खबर पर एक नज़र
कर्नाटक चुनाव में प्रचार करने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. डीजीसीए की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक़ हज़ारों फीट हवा में उड़ रहा विमान महज़ चंद सेकंड में क्रेश हो सकता था. तकनीकी खराबी इस कदर हो गई थी कि विमान पर पायलट का काबू नही रह गया था. किसी तरह से पायलट ने सूझ बूझ दिखाते हुए इस बड़ी घटना को टाल दिया था.
जिस समय हादसा हुआ तब राहुल गांधी का चार्टर्ड विमान एक तरफ़ झुकने लगा था. उस विमान से तेज आवाजें आनी शुरू हो गई थी. विमान उस समय ऑटो पायलट मोड़ पर चल रहा था. यह घटना बीते 26 अप्रैल की है जब राहुल सुपर लग्जरी 10 सीटर दसौल्ट फाल्कन 2000 विमान से नई दिल्ली से हुबली जा रहे थे. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने कहा था कि वह उस समय काफी भयभीत हो गए थे.
उनकी साँसे अटक गई थी. अगले पल क्या होगा समझ में नहीं आ रहा था. वे अंदर तक हिल गए थे. इस मामले पर कांग्रेस ने कर्नाटक पुलिस में शिकायत भी की थी. कांग्रेस ने पूरे मामले को साज़िश करार दिया था. डीजीसीए की जांच टीम ने विमान के कॉकपिट की जांच में पाया कि वह एक तकनीकी खराबी थी.
डीजीसीए के एक अधिकारी के मुताबिक़ हो सकता है कि मामले में पायलट ने गलती की हो या जब विमान नीचे की तरफ़ गिर रहा था तब क्रू मेम्बर्स ने सही समय पर सावधानी नही बरती. फिलहाल कांग्रेस इस पूरे मामले को सार्वजनिक करने की मांग कर रही है जिससे यह साफ़ हो सके कि गलती किसकी थी.
इसे भी पढ़ें: देश दुनिया की अब तक की बड़ी ख़बरें