Ayodhya: अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट पर दो बाहुबलियों का चुनाव खूनी संघर्ष का रूप ले रहा है. थाना महाराजगंज से कुछ ही दूरी पर शुक्रवार रात करीब आठ बजे नेवे कबीरपुर गांव के पास दो गुट एक बार फिर आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड हवाई फायरिंग और पथराव भी हुआ।
Also Read: JNU: प्रोफेसर शांतिश्री बनीं JNU की पहली महिला कुलपति
इससे दोनों पक्षों के कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद जब दोनों पक्ष तहरीर लेकर महराजगंज थाने पहुंचे तो वहां भी दोनों के समर्थक जुट गए. यहां भी विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के बीच पथराव के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। देर रात तक दोनों पक्ष मामले को दर्ज कराने का प्रयास करते रहे।
अभय सिंह, विकास सिंह
अभी कुछ दिन पूर्व थाना महाराजगंज के कनकपुर गांव में दूसरे दिन बीकापुर कोतवाली के चौरा बाजार स्थित रामनगर में दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसमें भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अब शुक्रवार रात करीब आठ बजे महराजगंज थाना क्षेत्र के नेवे कबीरपुर गांव के पास एक बार दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. एक तरफ सपा प्रत्याशी बाहुबली अभय सिंह थे तो दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक विकास सिंह थे।
Also Read: Rose Day : जानें गुलाब के हर रंग का मतलब
आमने-सामने होने पर दोनों पक्षों के बीच एक ही बार में तनाव हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में दोनों तरफ पथराव भी हुआ, जिसमें कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, यहां भी काफी तनाव था। थाने में तोड़फोड़ का प्रयास किया गया।
चुनाव प्रचार
सपा प्रत्याशी अभय सिंह का आरोप है कि वह चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे। तभी भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक विकास सिंह उनके सामने आ गए। उनके समर्थकों ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उन पर गोलियां भी चलीं।
Also Read: J&K में 5.7 तीव्रता का भूकंप, Delhi-NCR में महसूस किए गए झटके
वहीं बीजेपी प्रत्याशी समर्थक विकास सिंह का कहना है कि अभय सिंह ने खुद उन पर गोलियां चलाईं. बाद में उनके लोगों ने उनके वाहनों पर हमला कर दिया। खबर लिखे जाने तक थाने के दोनों पक्षों में दोनों पक्षों की मशक्कत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को हटाने के लिए बल प्रयोग भी किया। वहीं, एसएसपी, एसपी ग्रामीण, सीओ सदर समेत अन्य अधिकारियों का फोन रिसीव नहीं हो रहा था.